Accident : भिवानी रोड पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत
मृतक की पहचान भैणी चंद्रपाल निवासी जोगेंद्र 40 के रुप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है;
महम। भिवानी रोड पर ईंटों से भरे ट्रैक्टर के नीचे आने से मजदूर की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान भैणी चंद्रपाल निवासी जोगेंद्र 40 के रुप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव ( Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पीएम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है
बताया जा रहा है कि भैणी चंद्रपाल गांव में स्थित शिव भट्ठा से ट्रैक्टर ईंटें भरकर भिवानी जा रहा था। उसमें चालक के साथ वाली सीट पर भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर बैठा था। महम से सीसर खास के बीच बहलबा माइनर के पास मजदूर चलते ट्रैक्टर से पीछे जुड़ी ईंटों सेभरी ट्राली में जाने लगा, चलते ट्रैक्टर के कारण उसका पैर फिसल गया तथा नीचे गिर गया. ट्राली का टायर उसके ऊपर गुजर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बार पुलिस मौके पर पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई की। मृतक विवाहित था तथा उसके तीन बच्चे हैं। मृतक ईंट भट्ठे पर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था।
ये भी पढ़ें- अवैध अहाते पर सीएम फ्लाइंग की रेड, होटल के कारिंदे को काबू किया