हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही ने किया ऐसा काम, हो रही जमकर सराहना
सिपाही अंजली देशवाल को गन्नौर जीटी रोड पर रूपयों से भरा पर्स पड़ा मिला। पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर अंजली ने पर्स के मालिक से संपर्क किया।;
गन्नौर ( सोनीपत )
आमतौर पर रुपयोंं को देखकर बड़े-बड़े लोगों का भी ईमान डोल जाता है। कई बार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी रिश्वत लेते पकड़े जाते हैं। पर हरियाणा पुलिस ( haryana police ) की महिला कर्मी ने ईमानदारी ( honesty ) दिखाकर ऐसा काम किया है जिससे उनकी सराहना हो रही है। थाना गन्नौर की सिपाही अंजली देशवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सिपाही अंजली देशवाल को गन्नौर जीटी रोड पर रूपयों से भरा पर्स पड़ा मिला। पर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर सिपाही अंजली ने पर्स के मालिक चिरस्मी निवासी रणबीर प्रजापत से संपर्क किया और उसे उसका रूपयों से भरा पर्स सौंप दिया।
पर्स में करीब 15 हजार रुपये, एटीएम एवं जुरूरी कागजात थे। अंजली देशवाल की ईमानदारी को देखते हुए निगरानी समिति के संयोजक भूषण हसीजा, राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के महामंत्री सुभाष सरोहा, सुखबीर प्रजापत, रणबीर प्रजापत, पिंकी प्रजापत ने अंजली देशवाल को थाना प्रभारी धीरज कुमार की उपस्थिती में शॉल, प्रशंसा पत्र और मिठाई भेंठ कर अंजली देशवाल को थाना परिसर में सम्मानित किया। पर्स मालिक रणबीर प्रजापत ने भी सिपाही अंजली देशवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ईमानदारी की सराहना की।