Rohtak : सरकारी विभागों में 51 जगह मिला लार्वा, सभी को नोटिस
चेताचनी दी गई अगर दोबारा विजिट के दौरान लार्वा पाया गया तो दोषी कर्मचारी या अधिकारी के नाम चालान कर दिया जाएगा। इस दौरान पानी की टंकी, कूलर, ड्रम और अन्य पानी के स्रोत चेक किए;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
मलेरिया वर्किंग कमेटी ने सरकारी विभागों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस लाइन, लघु सचिवालय, पोस्ट ऑफिस और नगर निगम समेत 51 जगहों पर लार्वा पाया गया। सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और हिदायत दी गई कि दोबारा विजिट के दौरान लार्वा पाया गया तो दोषी कर्मचारी या अधिकारी के नाम चालान कर दिया जाएगा। इस दौरान पानी की टंकी, कूलर, ड्रम और अन्य पानी के स्रोत चेक किए गए।
बता दें कि अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्रपाल, सिविल सर्जन डॉ. जेएस पुनिया के आदेश अनुसार डॉ. अनुपमा मितल के निर्देशन में सरकारी विभागों में एंटी लार्वा अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने सभी सरकारी ऑफिस, आवास में पानी खड़ा ना रहने देने के आदेश दिए गए थे और एंटी लार्वा ऐक्टिविटी के निर्देश दिए गए थे। टीम ने जहां भी चेकिंग की वहां करीब हर जगह लार्वा मिला।