Krishi Yantra Anudan Yojana : कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए दस्तावेज जमा करवाने को किसानों के पास अंतिम अवसर

सरकार द्वारा कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान जिले के व्यक्तिगत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे;

Update: 2022-06-14 10:09 GMT

कुरुक्षेत्र : सहायक कृषि अभियंता राजेश वर्मा ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकार द्वारा कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत वर्ष 2022-23 के दौरान जिले के व्यक्तिगत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान पर प्रदान करने के लिए 27 मई 2022 तक आनलाइन आवेदन मांगे गए थे।

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बीटी कॉटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्प्रे पंप, सीधी धान की बिजाई मशीन, ट्रैक्टर चलित रोटरी वीडर (2 रो व 3 रो), पावर टिलर (12 एचपी से अधिक), ब्रिकेट मेकिंग मशीन स्वचालित (3 व्हील व 4 व्हील), रीपर बाइंडर मशीन, मक्का बिजाई मशीन, मक्का थ्रेशर, न्यूमेटिक प्लांटर मशीन के लिए आवेदन किया गया है। सरकार द्वारा सभी आवेदनों पर अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। किसानों द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से जो दस्तावेज दर्शाए गए है, वह स्पष्ट नहीं है। इसलिए सभी किसान अपने दस्तावेजों, जिनमें परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा विवरण, पैन कार्ड, ट्रैक्टर चालित मशीनों के लिए हरियाणा प्रांत में ट्रैक्टर का वैध पंजीकरण, तहसीलदार द्वारा प्रति हस्ताक्षरित कृषि भूमि संबंधी पटवारी की रिपोर्ट, बैंक खाता पासबुक की प्रति, स्वयं सत्यापित घोषणा पत्र अनुसूचित जाति श्रेणी हेतू जाति प्रमाण पत्र शामिल है, को 15 जून 2022 तक सहायक कृषि अभियंता कुरुक्षेत्र सेक्टर-7 कार्यालय में जमा करवा दें ताकि सभी दस्तावेजों की जांच करके तुरंत परमिट जारी किए जा सके।

Tags:    

Similar News