इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवंबर बढ़ाई गई
अभी तक इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतू कांउसलिंग में पंजीकरण नहीं करवाया है या प्रवेश से चूक गए हैं, उन्हें रिक्त सीटों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीटेक डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।;
हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
उपमंडल अधिकारी (ना०) गन्नौर सुरेन्द्र दून ने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा ने विभिन्न इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों (Engineering courses) में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 मंगलवार तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतू कांउसलिंग में पंजीकरण नहीं करवाया है या प्रवेश से चूक गए हैं, उन्हें रिक्त सीटों के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीटेक डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंजिनियरिंग पाठ्यक्रमों में खाली और रिक्त हुए सीटों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश खुले हैं। इसके अलावा आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों तथा छात्राओं के लिए स्कालरशिप स्कीम में भी कुछ सीटें खाली हैं।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए दाखिलों में सुधार के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। विभिन्न संस्थाओं के प्राधानाचार्यों की कई बैठकें एवं वेबिनार आयोजित किए गए है जिसमें संस्थानों में 100 प्रतिषत दाखिले सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया है।
हिन्दू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ. नवीन कुमार मलिक ने बताया कि इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और व्यावसायिक के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों का भविष्य उज्जवल है और असंख्य अवसर पैदा हो रहे हैं। इस वर्ष इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए प्लेसमेंट के अवसर अधिक रहे। उन्होंने बताया कोविड महामारी के बावजूद इस वर्ष हिन्दू संस्था में तकनीकी कोर्सों में दाखिलों में वृद्धि हुई है।