रेल यात्री परेशान : धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई लिफ्ट आज तक नहीं हो पाई शुरू

कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन (Kurukshetra Railway Station) पर रोजाना 20 से 30 हजार यात्रियों की आवाजाही रहती है। गीता जयंती, सूर्यग्रहण मेला, चंद्रग्रहण, सोमवती अमावस्या, नवरात्रे महोत्सव और अन्य कई महत्वपूर्ण अवसरों पर धर्मनगरी में डेढ से दो लाख यात्रियों की आवाजाही होती है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट बनाने की मांग उठी थी।;

Update: 2022-11-10 06:51 GMT

कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए तकरीबन दो साल पहले बनाई गई लिफ्ट आज तक शुरू नहीं हो पाई है। लिफ्ट शुरू न होने के चलते यात्रियों विशेषकर बुजुर्गों, छोटे बच्चों, महिलाओं को मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। लिफ्ट शुरू न होने पर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है, वहीं शहरवासी भी लिफ्ट न शुरू होने से खासे परेशान हैं। हालांकि यात्री व धर्मनगरी के लोग कई बार लिफ्ट को शुरू करने की रेलवे अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़कर या लाइन क्रास करके जाना पड़ता था। विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं व छोटे बच्चों को प्लेटफार्म पर जाने के लिए मुश्किलें पेश आती थी। यात्रियों की मांग पर वर्ष 2020 में कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विद्युत की ओर से लिफ्ट बनाने का प्रपोजल रेलवे अथारिटी को भेजा गया था और रेलवे अथारिटी की ओर से प्रपोजल को मंजूरी भी दे दी गई थी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया था। कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रोजाना 20 से 30 हजार यात्रियों की आवाजाही रहती है। गीता जयंती, सूर्यग्रहण मेला, चंद्रग्रहण, सोमवती अमावस्या, नवरात्रे महोत्सव और अन्य कई महत्वपूर्ण अवसरों पर धर्मनगरी में डेढ़ से दो लाख यात्रियों की आवाजाही होती है। जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए लिफ्ट बनाने की मांग उठी थी। एक लिफ्ट एक नंबर प्लेटफार्म पर बनाई जानी थी और दूसरी लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर दो पर और तीसरी लिफ्ट सेक्टर 13 की ओर बनानी थी, ताकि बुजुर्ग व बच्चे आसानी से प्लेटफार्म पर आ जा सकें। लिफ्ट का कार्य तकरीबन दो साल पहले पूरा हो चुका था, लेकिन लिफ्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाई। जिसको लेकर यात्रियों और सेक्टर 13 की ओर से आने वाले यात्रियों में काफी नाराजगी थी।


सफेद हाथी सिद्ध हो रही लिफ्ट : एडवोकेट सचिन गुप्ता

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट एवं सेक्टर 5 अग्रवाल सभा के प्रधान सचिन गुप्ता ने कहा कि तकरीबन तीन साल पहले बनाई गई लिफ्ट सफेद हाथी सिद्ध हो रही है। लिफ्ट न शुरू होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सूर्यग्रहण मेले पर भी लिफ्ट शुरू नहीं की गई और अब कुछ दिनों बाद अंतरराष्ट्रीय गीता समारोह शुरू होगा। ऐसे में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग धर्मनगरी में पहुंचेंगे। उन्होंने रेलवे अथारिटी के अधिकारियों से मांग की कि लिफ्ट को जल्द शुरू किया जाए।

जीएम जल्द करेंगे लिफ्ट का उद्घाटन : इंजीनियर राकेश कुमार

एसएसई इलेक्ट्रिकल रेलवे के इंजीनियर राकेश कुमार ने बताया कि अभी एक नंबर लिफ्ट पर कार्य अधूरा है। जिस पर काम चल रहा है। लिफ्ट नंबर 2 पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि एक लिफ्ट का कार्य शीघ्र पूरा होने पर लिफ्ट यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस महीने में जीएम लिफ्ट का उद्घाटन करेंगे।

Tags:    

Similar News