Toll Plaza पर लगेंगी भारोत्तोलन मशीनें, ऐसे वाहनों से वसूला जाएगा 10 गुणा टोल टैक्स, चालान भी होगा

सरकार ने टोल गेटों पर भारोत्तोलन मशीन लगाने को लेकर नए नियम जारी किए हैं।;

Update: 2022-08-26 17:15 GMT

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

जल्द ही सभी टोल गेटों ( Toll Plaza ) पर भारोतोलन मशीनें लगाई जाएगी। सरकार द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार ऐसी व्यवस्था की जानी है। नियमों के अनुसार अगर टोल गेट ( Toll Gate ) पर भारोतोन के दौरान किसी वाहन में ओवरलोड वजन मिलता है तो उससे 10 गुणा टोल फीस ( Toll Tax ) ली जाएगी। उसका ओवरलोड वाहन का चालान अलग से किया जाएगा।

चरखी दादरी के उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण ( Regional Traffic Authority ) के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने टोल गेटों पर भारोत्तोलन मशीन लगाने को लेकर नए नियम जारी किए हैं और इन नियमों के अनुसार टोल के सभी गेटों पर जल्द ही भारोत्तोलन मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों के माध्यम से टोल से गुजरने वाले प्रत्येक मालवाहक वाहन का वजन किया जाएगा और अगर वाहन ओवरलोड मिलता है तो उससे 10 गुणा टोल फीस ली जाएगी। साथ ही उस वाहन का ओवरलोडिंग का चालान भी काटा लाएगा।

Tags:    

Similar News