जींद : ठेके में संदिग्ध हालात में लगी आग, लाखों की शराब सहित डेढ़ लाख रुपये जले, बाल-बाल बचा सेल्समैन

सदर थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आग लगाने का मामला दर्ज किया है।;

Update: 2022-10-29 06:35 GMT

जींद । गांव लखमीरवाला में बीती रात संदिग्ध हालात के चलते शराब ठेके में आग लगने से 650 पेटी शराब अंग्रेजी तथा देशी, डेढ लाख रुपये की नगदी जल कर राख हो गई। वहीं शराब ठेके में सोया सेल्जमैन बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। शराब ठेकेदार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव रामराये निवासी सुभाष ने अपने कमांड एरिया गांव लखमीरवाला में शराब ठेका खोला हुआ है। जिस पर गांव बराहखुर्द निवासी जरनैल सिंह सेल्जमैन के तौर पर कार्यरत है। बीती रात जरनैल शराब ठेके को बंद कर अंदर सोया हुआ था। देर रात को अचानक शराब ठेके में आग भडक उठी। सेल्जमैन जरनैल ठेके का गेट खोल कर बाहर निकलने में कामयाब हो गया। कुछ ही क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सेल्जमैन जरनैल से सूचना पाकर शराब ठेकेदार, सदर थाना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहंुच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक शराब ठेके में रखी 650 पेटी शराब अंग्रेजी तथा देशी, डेढ लाख रुपये की नगदी जल कर राख हो चुकी थी।

शराब ठेकेदार सुभाष ने बताया कि शराब ठेके में स्टॉक को रखा गया था। गल्ले में डेढ़ लाख रुपये की नगदी थी। सुभाष ने आरोप लगाया कि किसी शरारती तत्व ने शराब ठेके में कोई 'वलनशील पदार्थ डाला है। जिसके चलते शराब ठेके में रखी शराब तथा नगदी जलकर राख हो गई। सदर थाना पुलिस ने शराब ठेकेदार सुभाष की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि शराब ठेकेदार ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News