नारनौल : ड्राई-डे के दिन खुला था शराब ठेका, सील किया गया
शराब के ठेके पर करीब 339 पेटी शराब की बोतल, अद्धे और पव्वों की और 65 पेटी बियर को सील किया गया है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को ड्राई-डे होता है, इस दिन शराब बिक्री पर पाबंदी होती है।;
हरिभूमि न्यूज .नारनौल । गांव धनौंदा में ड्राई-डे (Dry -Day) के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर सील कर दिया गया। थाना शहर कनीना की टीम द्वारा आबकारी विभाग के माध्यम से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस टीम ने कल गश्त के दौरान पाया कि गांव धनौंदा में ठेका पर चोरी–छिपे पिछले गेट से शराब बेची जा रही है। इस पर पुलिस ने आबकारी विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ठेके को सील कर दिया। शराब के ठेके पर करीब 339 पेटी शराब की बोतल, अद्धे और पव्वों की और 65 पेटी बियर को सील किया गया है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को ड्राई-डे होता है, इस दिन शराब बिक्री पर पाबंदी होती है। गांव धनौंदा में शराब ठेका संचालक ने ठेका खोला हुआ था। सूचना मिलने पर ठेका सील करवा दिया गया है और इसकी कार्रवाई रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। हर साल 26 जनवरी को ड्राई-डे रहता है, इस दिन शराब के ठेके नहीं खुलते हैं। ड्राई डे पर शराब की दुकानें खोलने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। शराब का ठेका निरस्त भी किया जा सकता है। थाना शहर कनीना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए आज ड्राई डे पर गांव धनौंदा में शराब का ठेका खोलने पर कड़ी कार्रवाई की गई। शराब के ठेके को एक सप्ताह के लिए सील किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शराब के ठेके पूरे तरीके से बंद रहते हैं। यदि कोई चोरी–छिपे शराब बेचता पाया जाता है, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाती है। थाना शहर कनीना की पुलिस टीम को कल गश्त के दौरान गांव धनौंदा में शराब के ठेके पर पिछले गेट से शराब बेचते पाए गए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग निरीक्षक को मौके पर बुलाया और सरकारी आदेशों की अवहेलना करने पर ठेके को सील करवाया गया।