लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में छलके जाम, वीडियो वायरल
ह वीडियो तेजी से वायरल हुई। इस बारे में अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. सारा अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में जाम छलकने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शराब और कोल्डड्रिंक की बोतलें दिखाई दे रही हैं। रविवार को एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन विभाग स्थित इलेक्ट्रिकल रूम में सायं के समय जाम छलक रहे थे। गद्दों पर बैठकर शराब पी जा रही थी।
इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। अस्पताल के रुम नंबर 108 में शराब, कोल्ड ड्रिंक की बोतल और वहां रखे गिलास की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो बनाने वालों ने जब आपातकालीन विभाग में तैनात चिकित्सक को इसकी सूचना दी तो उन्होंने भी कार्रवाई करने की बात कह दी। कुछ ही देर में मौके से शराब की बोतल और दूसरा सामान साफ कर दिया गया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हुई। इस बारे में अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. सारा अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।