जेल से जिला परिषद का चुनाव लड़ेगा शराब माफिया, पुलिस गिरफ्त से भागा था, कोर्ट में करना पड़ा सरेंडर

गत दिनों बिहार पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए शराब तस्करी के आरोपी जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड ने रेवाड़ी के जिला परिषद के वार्ड नं. 3 से नामांकन करने के बाद शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।;

Update: 2022-10-29 13:19 GMT

रेवाड़ी। गत दिनों बिहार पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए शराब तस्करी के आरोपी जीवन हितैषी उर्फ लाला भांड ने रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नं. 3 से नामांकन करने के बाद शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। चुनाव आयोग की ओर से उसे चुनाव लड़ने से पहले सरेंडर करने के निर्देश दिए गए थे। जमानत याचिका रद्द होने के बाद लाला को जेल भेज दिया गया। अगर उसे जमानत नहीं मिली और चुनाव आयोग ने इजाजत दी तो वह जेल में रहते हुए जिला परिषद का चुनाव लड़ेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जीवन हितैषी को नोटिस जारी किया था। इसके बाद उसने कोसली की अदालत में सरेंडर कर दिया। उसके वकीलों ने जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया। बाद में लाला को न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने शनिवार देर शाम नोटिस का जवाब मिलने के बाद संतुष्टि जाहिर करते हुए जीवन हितैषी को चुनाव लड़ने की स्वीकृति प्रदान कर दी। जीवन हितेषी सरेंडर करने के बाद जेल भेजा जा चुका है। जीवन हितेषी की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग के समक्ष पेश हुए वकीलों ने सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने संतुष्टि जाहिर कर दी है। दूसरी ओर लाला का नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद इस वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर चुके लोग खुद को असहज भी महसूस करने लगे हैं।

Tags:    

Similar News