रोहतक में LLB के छात्र ने दी थी जज को धमकी, चार साल से केस का फैसला ना होने से था परेशान, गिरफ्तार

एक युवक ने अपनी ईमेल से एक न्यायाधीश को ईमेल भेजी थी। इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। साथ ही कहा गया था कि वह आम आदमी नहीं है। वह आतंकी है और कोर्ट में घुसकर गोली मारेगा।;

Update: 2022-06-29 14:12 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

रोहतक में न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी देने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक शहर के एक कॉलेज में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र है। उसने करीब चार साल से जारी मुकदमे में निर्णय नहीं आने पर धमकी दी थी। इस दौरान उसका पासपोर्ट भी नहीं बन पा रहा था, जिससे वह मानसिक तौर पर परेशान हो गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सुुनारियां जेल भेज दिया गया है।

मामले के अनुसार, साइबर और आर्य नगर पुलिस ने ईमेल के रिकार्ड की जांच की तो आरोपित का पता चला। इसके बाद आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आशुतोष ने बताया कि 2018 में उसे शराब पीते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन निर्णय नहीं हो पाया है। वह बीच में विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवा रहा था लेकिन वह भी नहीं बन पाया। इस वजह से उसने धमकी दी थी। गौरतलब है कि एक युवक ने अपनी ईमेल से एक न्यायाधीश को ईमेल भेजी थी। इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। साथ ही कहा गया था कि वह आम आदमी नहीं है। वह आतंकी है और कोर्ट में घुसकर गोली मारेगा। साथ ही धमकी दी गई थी जितनी पुलिस फोर्स उसके पीछे लगानी हैं, लगा दें। वह उतनी ज्यादा गोलियां मारेगा। एसपी ने केस दर्ज करवा कर दो टीमें गठीत की थी।

रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने इसे गम्भीर मामला माना है। इसी आधार पर इसकी जांच की जा रही है। आरोपित का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। इसके बाद उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई हो सकती है।

सुनारियां जेल भेजा

न्यायाधीश को धमकी देने वाले आरोपित आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सुनारियां जेल भेज दिया गया है। आरोपित चाल से केस का फैसला न होने से परेशान चल रहा था। - रोहताश सिंह, एसएचओ आर्य नगर

Tags:    

Similar News