Loot : कंपनी कर्मचारी से मारपीट कर गाड़ी और रुपये लूट ले गए बाइक सवार बदमाश
कैथल शहर के ऋषिनगर निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी में कम्पनी के काम से कलसोरा इंद्री से कैथल जा रहा था।;
हरिभूमि न्यूज : ढांड ( कैथल )
कैथल में कुरुक्षेत्र मार्ग पर गांव पबनावा के पास कुछ युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने चालक को पिस्तौल दिखाकर डराते हुए गाड़ी और नकदी लूट ली। इस दौरान बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए। हादसा उस समय हुआ जब चालक अपनी गाड़ी में इंद्री से कैथल लौट रहा था। ढांड थाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर केस दर्ज कर किया है। मामले की जांच सीआईए वन की टीम कर रही है।
कैथल शहर के ऋषिनगर निवासी योगेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 1 साल से महामाया लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली में काम करता है। शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी में कम्पनी के काम से कलसोरा इंद्री से शाम 6:15 बजे कैथल के लिए चल पड़ा। जब वो शाम को करीब 7:30 बजे गणेश ईंट भट्ठा पबनावा के पास पहुंचा तो सड़क पर उसकी कार के पीछे से दो युवक बाइक पर आए और कार की साइड में अपनी बाइक लगाकर ड्राइवर साइड के शीशे पर हाथ मारा और गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाए।
चालक ने गाड़ी रोककर जब कार का शीशा नीचे किया तो उक्त युवकों ने कार का चाबी छीन ली। उसी समय सड़क के साइड से तीन और युवक निकलकर आए। एक ने अपने हाथ में ली राड से उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान दूसरे लड़के ने अपने हाथ में लिए देशी कट्टा को उसकी गर्दन पर लगाकर गाड़ी की पिछे वाली सीट पर धकेल दिया। तीसरे लड़के ने गाड़ी की पीछे वाली खिड़की खोलकर उसके साथ हाथापाई की और कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ है हमारे हवाले कर दो। उसी समय मौका देखकर वो पिछली खिड़की खोलकर गाड़ी से निकलकर भाग गया। जब वो गाडी से उतर कर भाग रहा था तो बदमाश उसकी गाड़ी लेकर भाग गए। गाड़ी में जरुरी दस्तावेज, गाड़ी के कागज, 5 हजार रुपये और कुछ पेस्टीसाइड की दवाइयां भी रखी थी।