कैथल मेें लुटेरी दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ देकर जेवर और नकदी लेकर हो गई फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी

परिवार के सदस्यों का रिश्तेदार अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।एएसआई रामफल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2022-07-26 10:28 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

गांव बूढ़ाखेड़ा में नवविवाहित दुल्हन कीमती सामान लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले ही उतराखंड से दुल्हन को शादी करके लाया गया था। दुल्हन ने रात को खाने में पूरे परिवार को नशीला पदार्थ दे दिया और घर से कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो गई। परिवार के सदस्यों का तीन दिनों से रिश्तेदार अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

गांव बूढ़ाखेड़ा निवासी रामनिवास ने बताया कि वो प्राइवेट बस पर नौकरी करता है। 12 जुलाई को वह गांव के ही जिले सिंह के कहने से रिश्ते के लिए अपने परिवार वालों के साथ उतराखंड गए थे। जिले सिंह ने उसकी शादी करने के लिए गांव भोजपुर जिला देहरादून (उतरांखण्ड) में शीतल के साथ तय की थी। उनकी शादी शीतल देवी गांव भोजपूर के साथ हुई। इसके बाद वे कैथल चले आए। शीतल करीब 10 दिन ही उनके पास रही। 24 जुलाई की रात्रि को उसने खाने में कोई नशीली दवाई दे दी। पूरे परिवार की बेहोशी के बाद रात में बिना बताए चली गई।

चाचा रामफल ने सोमवार को जब घर आकर देखा तो हमारी हालत नाजुक मिली। उसके पिता नफे सिंह, माता ओमी देवी को इलाज के लिए पहले पाडला सरकारी अस्पताल व फिर सरकारी अस्पताल कैथल में दाखिल करवा दिया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि शीतल हमारे घर से कीमती सामान ले गई। जिसको तबियत ठीक होने के बाद संभाल सकेंगे। उन्होंने शीतल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। एएसआई रामफल ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News