पानीपत : युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
दोनों की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के कुलदीप सिंह (21) व नवदीप कौर (18) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी।;
Panipat : पानीपत जिले में युवक-युवती द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide)करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के कुलदीप सिंह (21) व नवदीप कौर (18) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी।
पुलिस जानकारी के अनुसार दोनों 26 मार्च से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी। वहीं घटना की सूचना पर पानीपत पहुंचे परिजनों ने दोनोें के शवों की शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।