Lover Couple Suicide : दो दिन से लापता पंजाब के प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर पानीपत में की आत्महत्या

मृतकों की शिनाख्त पंजाब के जिला संगरूर के गांव गुजराना निवासी 21 वर्षीय कुलदीप सिंह व 18 वर्षीय नवदीप कौर के रूप में हुई। दोनों 26 मार्च को संदिग्ध हालात में अपने घरों से लापता हो गए थे।;

Update: 2022-03-28 13:42 GMT

पानीपत। पानीपत के विकास नगर के रेलवे फाटक के पास प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं ट्रेन के चालक की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की शिनाख्त पंजाब के जिला संगरूर के गांव गुजराना निवासी 21 वर्षीय कुलदीप सिंह व 18 वर्षीय नवदीप कौर के रूप में हुई। दोनों 26 मार्च को संदिग्ध हालात में अपने घरों से लापता हो गए थे।

परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की शिकायत अपने थाने की पुलिस को दे रखी थी और दोनों की तलाश कर रहे थे। जीआरपी ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। जबकि जीआरपी की सूचना पर मृतकों के परिजन पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचे। इधर, जीआरपी ने मृतकों की शिनाख्त उनके पास से मिले मोबाइल फोन सैटों व कागजातों से की।

परिजनों ने बताया कि कुलदीप को अगले सप्ताह पढाई के लिए रूस जाना था। वहीं जीआरपी ने मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम के बाद कुलदीप व नवदीप के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी ने बताया कि कुलदीप व नवदीप की मौत के मामले में आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही कर दोनों की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिस ट्रेन के आगे दोनों कूदे थे उसके चालक ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों, ट्रेन के आगे कूदे थे। 

Tags:    

Similar News