फरीदाबाद : लग्जरी गाड़ियों को चुराकर दूसरे प्रदेशों में जाकर बेचते थे, एसीपी का फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा था
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम अबंग महताब और कबीर खान निवासी मणिपुर बताया है। यह दोनों चोरी की कारों को मणिपुर पहुंचाने का काम करते थे। नंबर प्लेट व साज-सज्जा में बदलाव के बाद चोर इन्हें कार सौंप देते थे। ये कार को मणिपुर में सरगना के पास पहुंचा देते थे।;
फरीदाबाद। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) क्षेत्र से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर नार्थ-ईस्ट के प्रदेशों में बेचने वाले गिरोह (Gang) के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम अबंग महताब और कबीर खान निवासी मणिपुर बताया है। यह दोनों चोरी की कारों को मणिपुर पहुंचाने का काम करते थे। नंबर प्लेट व साज-सज्जा में बदलाव के बाद चोर इन्हें कार सौंप देते थे। ये कार को मणिपुर में सरगना के पास पहुंचा देते थे।
आइपीएस की वर्दी पहनकर बैठते थे गाड़ी में
नाके पर कोई जांच के लिए ना रोके इसलिए अबंग महताब आइपीएस की वर्दी पहनकर बैठता था। वहीं उसका साथी चालक व सुरक्षाकर्मी बनता था। आरोपी ने एनआइए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) के एसीपी का फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा था। जांच के लिए रोके जाने पर वह पहचान पत्र दिखा देता था। क्राइम ब्रांच ने कई दिन तक आरोपितों की गतिविधियों पर नजर के बाद दोनों को बदरपुर बॉर्डर से गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
आरोपियों ने अलग-अलग नाम व पते से 5 आधार कार्ड बनवा रखे थे
सेक्टर-30 के क्राईम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने अलग-अलग नाम व पते से 5 आधार कार्ड बनवा रखे थे जिनका इस्तेमाल होटल में रहने के लिए करता था। मुख्य आरोपी मेहताब ने पूछताछ पर बताया कि वह और उसका दोस्त कबीर एनसीआर से चोरी की कारों को मणिपुर में ले जाने का काम करते हैं। वे मणिपुर से फ्लाइट के रास्ते दिल्ली आते हैं और यहां से चोरी की कार में सवार होकर सड़क के रास्ते मणिपुर जाते हैं।
पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा
वे प्रत्येक चक्कर लगाने के 50 हजार रुपये लेते हैं तथा चोरी की गाड़ी को वहां तक ले जाने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेन्सी) का नकली आई कार्ड, रास्ते मे होटल इत्यादि में ठहरने के लिए नकली आधार कार्ड व अपनी पर्सनल सुरक्षा के लिए अवैध असलाहा अपने पास रखते थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चोरी की गई कारों व अन्य मुकदमों से सम्बंधित तथ्यों के बारे पूछताछ की जाएगी।