नाचते हुए युवती का वीडियो बनाकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर कर दिया वायरल, जानिए फिर क्या हुआ
युवती ने विरोध जताया तो आरोपित युवक व उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवत समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।;
हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
नाचते हुए युवती की वीडियो बनाकर एक युवक ने फेसबुक और इंस्टग्राम पर वायरल कर दी। युवती ने विरोध जताया तो आरोपित युवक व उसके परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित युवत समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रादौर की एक कालोनी निवासी युवती ने महिला पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसने सोशल मीडिया पर अपना फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया हुआ है। एक दिन वह अपना फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट चेक कर रही थी। इस दौरान उसने फेसबुक व इंस्टग्राम पर उसकी नाचती हुई वीडियो देखी। जांच करने पर उसे पता चला कि शंकर दयाल ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। उसने इस बारे आरोपित से बात की। मगर आरोपित व उसके परिवार के सदस्यों बंता सिंह, विमला देवी व रेखा ने उसके साथ बदसलुकी की और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 506 व 67 आईटी एक्ट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी