MDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने घोषित किया परीक्षा परिणाम
परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।;
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने गत दिसंबर में आयोजित स्पेशल चांस की बीएचएम, बीबीए, बीबीए-सेकेंड, बीबीए-सीएएम तथा बीबीए-होटल मैनजमेंट की सभी सेमेस्टरों की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। जिमसें आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन, विद्यार्थियों के शैक्षणिक मार्गदर्शन, ऑनलाइन शिक्षण पद्धति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के क्रियान्वयन पर मंथन किया गया।
मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि डिजीटल टीचिंग-लर्निंग प्रक्रिया को सुदृढ़ करते हुए विद्यार्थियों का शैक्षणिक मार्गदर्शन किया जाए। निश्चित समयावधि में विभिन्न पाठ्यक्रमों का सिलेबस पूरा कराने का निर्देश कुलपति ने दिया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रत्येक प्राचार्य अपने-अपने महाविद्यालय में सिलेबस पूरा कराने के कार्य को सुनिश्चित करें। कुलपति ने सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने के माध्यम (ऑनलाइन/ आफलाइन/ब्लेंडेड) बारे भी प्राचार्यों से फीडबैक ली तथा जरूरी सलाह मशविरा किया। उन्होंने एनईपी 2020 को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए रोडमैप तैयार करने तथा इस संबंध में सुझाव प्राचार्यों से आमंत्रित किए।