महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 दिन बढ़ाई
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।;
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों (यूटीडी) तथा एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (सीपीएएस), गुरूग्राम में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों में- सर्टिफिकेट इन एडिटिंग एंड प्रूफ रीडिग इन इंगलिश लैंगवेज, कम्यूनिकेशन स्किल्ज इन इंगलिश लैंगवेज, स्पैनिश लैंगवेज, फ्रेंच लैंगवेज, जर्मन लैंगवेज, बॉर मिक्सोलोजी, बायोइंफोर्मेटिक्स, फार्माकोइंपोर्मेटिक्स, सर्टिफिकेट इन एकेडमिक राइटिंग आदि सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम तथा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में- कॅरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस, अुनवाद (हिंदी/अंग्रेजी), साइबर लॉ, लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर, क्राइमिनोलोजी एंड फोरेंसिक लॉ, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनालटिक्स, डाटा एनालटिक्स, इकोनोमिक डाटा एनालसिस, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायती राज, तबला, हारमोनियम, जेंडर स्टडीज, हेरिटेज एंड कल्चर आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं।
रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू-सीपीएएस में डिप्लोमा इन बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, साइबर लॉ, लेबर लॉ एंड सोशल वेल्फेयर आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर तक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट- www.mdu.ac.in पर विजिट की जा सकती है। एडमिशन प्रक्रिया संबंधित जानकारी दूरभाष नंबर 01262-274354 तथा ई-मेल आईडी- academic.br@mdu.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।