मदवि : Maharishi Dayanand University ने परीक्षा का री शेड्यूल जारी किया

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पेपर की परीक्षा अब 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। उपरोक्त पेपर की परीक्षा के परीक्षा केन्द्र व आयोजन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।;

Update: 2022-02-26 05:16 GMT

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) की बीटेक प्रथम सेमेस्टर एफ स्कीम के पेपर-मैथेमेटिक्स-प्रथम (1002) की परीक्षा की आयोजन तिथि अपरिहार्य कारणों के चलते री शेड्यूल की गई है।

परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त पेपर की परीक्षा अब 15 मार्च को आयोजित की जाएगी। उपरोक्त पेपर की परीक्षा के परीक्षा केन्द्र व आयोजन समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वे पहले वाले ही रहेंगे।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) की यूजी- बीए/बीकॉम फाइनल वर्ष की री-अपीयर, एडिशनल, इंपू्रवमेंट व ओटीएमआईएल की फाइनल वर्ष की केवल री-अपीयर तथा एमए, एमएससी व एमकॉम की फाइनल वर्ष की री-अपीयर और इंपू्रवमेंट की परीक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

Tags:    

Similar News