Maharshi Dayanand University : बीटेक बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश सूचना जारी

निदेशक यूआईईटी प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीटेक बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर में बारहवीं कक्षा में पीसीबी (फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायोलोजी) वाले अभ्यर्थियों के लिए 40 सीटें उपलब्ध है।;

Update: 2023-07-06 12:19 GMT

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलोजी (यूआईईटी) में सत्र 2023-2024 के लिए बीटेक बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है।

निदेशक यूआईईटी प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि बीटेक बायोटेक्नोलॉजी प्रथम सेमेस्टर में बारहवीं कक्षा में पीसीबी (फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा बायोलोजी) वाले अभ्यर्थियों के लिए 40 सीटें उपलब्ध है। पाठ्यक्रम में प्रवेश की अर्हता बारहवीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंक है (अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए नियमानुसार क्वालीफाइंग अंक में छूट है)। प्रवेश पीसीबी अंक के मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

निदेशक, युद्धवीर सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। पहली मेरिट लिस्ट 26 जुलाई को जारी की जाएगी। सीटें खाली रहने की सूरत में दूसरी मेरिट लिस्ट 1 अगस्त को जारी की जाएगी। तीसरी मेरिट लिस्ट 4 अगस्त तथा चौथी मेरिट लिस्ट 8 अगस्त को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने की स्थिति में फिजीकल काउंसलिंग उपरांत फीस भरी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यूआईईटी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्एबिलिटी स्टडीज द्वारा संचालित डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंडियन साइन लैंगवेज तथा डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंगवेज इंटरप्रेटेशन की रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए 13 जुलाई तक एमडीयू वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को डिस्प्ले होगी और आखिरी फिजिकल काउंसलिंग 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- GJU में गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर बनाया जाएगा मेडिकल कॉलेज, प्रक्रिया को दिया अंतिम रूप 

Tags:    

Similar News