Maharshi Dayanand University : सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में एडमिशन के लिए करें 5 दिसंबर तक आवेदन
ऑनलाइन एडमिशन तथा इंफोर्मेशन ब्रोशर संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।;
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में सत्र सितंबर 2022 में यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर में विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है।
सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष के पांचवें व छठे सेमेस्टर, पीजी पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा ऑनलाइन प्रोग्राम्स के दूसरे वर्ष के तीसरे व चौथ सेमेस्टर में आठ हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर 2022 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन एडमिशन तथा इंफोर्मेशन ब्रोशर संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
साफ्ट स्किल्ज एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर आल सर्विसेज 6 दिसंबर से 28 दिसंबर तक साफ्ट स्किल्ज एंड एसएसबी गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन करेगा।अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने बताया कि इस गाइडेंस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक एमडीयू के कैंपस स्कूल, यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी 5 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर स्थित यूथ सेंटर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।