Mahendragarh : 10वीं की छात्रा से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, नशीला पदार्थ पिलाकर किया गर्भवती

  • छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, नवजात मिलने पर हुआ खुलासा
  • पुलिस ने आरोपित व उसके दोस्त पर किया केस दर्ज
;

Update: 2023-11-18 16:04 GMT

Mahendragarh : शहर में दीवाली के दिन मिली नवजात बच्ची के मामले में नया खुलासा हुआ। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ इंस्टाग्राम पर एक युवक की दोस्ती हुई। युवक अपने साथी के सहयोग से छात्रा को होटल में बहला फुसलाकर ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब छात्रा गर्भवती हो गई तो दीवाली के दिन डिलीवरी के बाद नवजात को बाहर फेंक दिया। यह शिकायत पीड़ित छात्रा की मां ने महेंद्रगढ़ सिटी थाना में दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद युवक व उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

महेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक गांव वासी महिला ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि वह बच्चों सहित शहर की एक कालोनी में किराए के मकान पर कई साल से रह रही है। दो बच्चे है। बड़ी बेटी की उम्र 14 वर्ष है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है। बेटा छोटा है। पति फौज में नौकरी करता है। बेटी पढ़ाई के साथ-साथ खेल शूटिंग की कोचिंग भी ले रही थी। बेटी ने उसे बताया कि चरखी दादरी के एक गांव वासी नामजद युवक की इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ चैटिंग होती रहती थी। मार्च व अप्रैल माह में बेटी एकेडमी में खेलने के लिए दोपहर ढाई बजे जा रही थी। नामजद युवक व उसका साथी बेटी को बहला फुसलाकर शहर के ही एक होटल में लेकर गए। जहां बेटी की मर्जी के खिलाफ नामजद युवक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवकों ने बेटी को होटल में दो घंटे रखा।

बार-बार उसकी बेटी के साथ संबंध बनाए, जिससे बेटी गर्भवती हो गई। बेटी ने दीपावली की रात एक बच्ची को जन्म दिया। नामजद व उसके दोस्त की धमकी के कारण बेटी ने नाम नहीं बताया। नामजद युवक ने बेटी से कहा कि इस बारे में किसी को बताया तो परिवार को खत्म कर देंगे। यह सब बाते बेटी ने डिलीवरी होने के बाद बताई। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह डर गई। डिलीवरी के बाद बेटी उसके पास आई और बदहोश हालत में थी। थोड़ी देर में पुलिस घर आ गई। तब पता चला कि घर के पीछे नवजात शिशु पड़ा हुआ है। उस नवजात को पुलिस अपने साथ ले गई। बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया। होश आने पर सारी बातें बताई। महिला ने पुलिस से नामजद युवक व उसके साथी के खिलाफ बेटी को अगवा कर गलत काम कर गर्भवती करने की शिकायत दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

यह भी पढ़ें -  Jind : उच्चतर शिक्षा विभाग की 5 सदस्यीय टीम की जांच के बाद एसआईटी करेगी जांच

Tags:    

Similar News