महेंद्रगढ़ : दुकानों के बरामदे पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, दुकानदारों ने लगाया मनमानी का आरोप
दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने एक-दो साल से यहां पर दुकान की है। लेकिन शहर के अन्य बाजारों में दुकानदारों ने 20-25 साल से दुकान हुई है और उन्होंने बरामदे पर पक्का अतिक्रमण किया हुआ है। उन पर नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं करती है। नगर पालिका ने उनका सामान जबरदस्ती हटवाया है। दुकानदार का आरोप है कि पालिका ने उन्हें कार्रवाई से पहले कोई नोटिस तक नहीं दिया।;
महेंद्रगढ़। नगर पालिका प्रशासन ने सोमवार को पुराने कोर्ट के पास बनी 11 दुकानों के बरामदे जेसीबी मशीन की सहायता से खाली करवाए। इसके अलावा नगर पालिका ने अवैध दुकान को खाली करवाई है।
नगर पालिका द्वारा बरामदे खाली करवाने पर दुकानदारों ने नगर पालिका के अधिकारियों के प्रति भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस कार्रवाई पर रोष जताया। दुकानदारों का कहना था कि नगर पालिका ने बिना किसी पूर्व सूचना पर उनकी दुकान के बरामदे को जेसीबी मशीनी की सहायता से खाली करवाए है। उनका कहना है कि नगर पालिका पहले शॉपिंग कॉम्पलैक्स में दुकानदारों द्वारा किए गए पक्के अतिक्रमण हटवाए। वहां पर सभी दुकानदारों ने बरामदे पर पक्का अतिक्रमण किया हुआ है।
बता दें कि नगर पालिका के अधिकारी सोमवार को पूरे दलबल के साथ पुराने कोर्ट के पास बनी दुकानों पर पहुंची। नपा अधिकारियों ने पहले तो दुकानदारों को बरामदे को खाली करवाने के लिए कहा। इसके बाद दुकानदारों द्वारा बरामदे खाली नहीं करने पर नगर पालिका टीन ने जेसीबी मशीन की सहायता से बरामदे को खाली करवाए। इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने पालिका पर मनमानी का आरोप लगाया है।
दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने एक-दो साल से यहां पर दुकान की है। लेकिन शहर के अन्य बाजारों में दुकानदारों ने 20-25 साल से दुकान हुई है और उन्होंने बरामदे पर पक्का अतिक्रमण किया हुआ है। उन पर नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं करती है। नगर पालिका ने उनका सामान जबरदस्ती हटवाया है। दुकानदार का आरोप है कि पालिका ने उन्हें कार्रवाई से पहले कोई नोटिस तक नहीं दिया।
शॉपिंग कॉम्पलेक्स में किया हुआ है पक्का कब्जा
पूरे शहर में वैसे तो दुकानदारों ने बरामदों में सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्पलैक्स, सिनेमा रोड, आईटीआई रोड की काफी सड़क पर अवैध रूप से दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है। इसके अलावा आईटीआई के साथ लगते दुकानदारों ने खोखो में दुकानदारों ने पक्की दुकान बना ली है। पालिका को इन पर भी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे शहर जाम मुक्त हो सके। इसके अलावा शॉपिंग कॉम्पलैक्स में तो दुकानदारों ने सारी हदें पार ही कर दी हैं। यहां दुकानदारों ने दुकानों के आगे बरामदे में दीवार निकाल ली हैं। दुकान के आगे बरामदे को भी इन दुकानदारों ने दुकान का ही रूप दे दिया है। कुछ दुकानदारों ने लकड़ी की फिटिंग करके पूरे बरामदे पर कब्जा कर लिया है। दुकानदारों ने केवल दुकान अलॉट की गई हैं लेकिन अब बरामदों को भी दुकानों में मिला लिया गया है। इससे दुकानदारों को एक-एक दुकान अलग मिल गई है। दुकानदारों को तो दुकान मिल गई लेकिन इससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। जिस बरामदे के अंदर से लोग इधर-उधर निकल सकते थे। अब यह लोग सड़क से निकलते हैं जिससे हादसे होने का डर रहता है। नगर पालिका प्रशासन ने इन दुकानों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।
23 जनवरी को लिखवाकर बरामदे खाली करवाने के आदेश दिए
नगरपालिका जेई मनोज कुमार ने कहा कि उन्होंने इन दुकानदारों को 23 जनवरी को लिखवाकर बरामदे खाली करवाने के आदेश दिए। उन्हें बार-बार शिकायत मिल रहीं थी कि पुराने कोर्ट के पास एक अवैध दुकान बनी हुई है। इसलिए यह कार्रवाई की गई। शहर में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।