महेंद्रगढ़ : सीएम फ्लाइंग ने राशन डिपो पर मारा छापा, 15 दिन में टीम की दूसरी कार्रवाई, मचा हड़कंप

गुप्तचर विभाग के पास लगातार राशन डिपों धांधली की शिकायते सामने आ रहीं थी। गुप्तचर विभाग गांव नानकवास में राशन डिपो के संचालक प्यारेलाल के खिलाफ राशन में गबन करने की सूचना मिली थी।;

Update: 2023-01-27 10:30 GMT

हरिभूमि न्यूज.महेंद्रगढ़। सीएम फ्लाइंग की टीम इन दिनों एक्टिव मोड़ में नजर आ रहीं हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम की ओर से 15 दिन में राशन डिपों में दूसरी बार कार्रवाई की हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गांव नानकवास के राशन डिपों पर छापा मारा। टीम ने पीओएस मशीन को जप्त कर लिया हैं। अभी टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

बता दें कि गुप्तचर विभाग के पास लगातार राशन डिपों धांधली की शिकायते सामने आ रहीं थी। गुप्तचर विभाग गांव नानकवास में राशन डिपो के संचालक प्यारेलाल के खिलाफ राशन में गबन करने की सूचना मिली थी। इसके बाद गुप्तचर विभाग महेंद्रगढ़ के उपनिरीक्षक लीलाराम व सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी के उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव नानकवास के राशन डिपो में पहुंचकर निरीक्षण किया। डिपो होल्डर प्यारेलाल टीम को रिकार्ड के अनुसार राशन नहीं दिखा पाया। सीएम फ्लाइंग ने पीओएस मशीन को जप्त कर लिया हैं टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

16 जनवरी को दुलोठ अहीर में भी मारा छापा

सीएम फ्लाइंग ने 16 जनवरी को दुलोठ अहीर के राशन डिपों में छापेमारी की थी। डिपो होल्डर संजीव कुमार रिकार्ड के अनुसार नहीं दिखा पाया था। गुप्तचर विभाग महेंद्रगढ़ के इंचार्ज निरीक्षक विश्वजीत की अगुवाई में यह छापेमारी की गई। टीम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एसआई सचिन, अजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर ध्यानचंद तथा गुप्तचर विभाग महेंद्रगढ़ से एसआई लीलाराम, एसआई हिम्मत सिंह व नवीन कुमार को शामिल किया गया।

Tags:    

Similar News