Haryana Chirayu Yojana : चिरायु कार्ड बनाने में प्रदेश में महेंद्रगढ़ जिला प्रथम पायदान पर पहुंचा, 2 लाख 26 हजार 455 कार्ड बने
77.66 फीसदी चिरायु कार्ड बनाकर महेंद्रगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। यहीं नहीं, अभी तक इस चिरायु कार्ड से 1597 मरीजों पर दो करोड़ 47 लाख 69 हजार 706 रुपये खर्च किए जा चुके है। इसके लिए जिला में 17 निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है।;
नारनौल। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है। जिला महेंद्रगढ़ में इस योजना के तहत अब तक 291608 में से 226455 नागरिकों के कार्ड बनाए जा चुके है। मतलब 77.66 फीसदी चिरायु कार्ड बनाकर महेंद्रगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। यहीं नहीं, अभी तक इस चिरायु कार्ड से 1597 मरीजों पर दो करोड़ 47 लाख 69 हजार 706 रुपये खर्च किए जा चुके है। इसके लिए जिला में 17 निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
जिला महेंद्रगढ़ में जनगणना सर्वे 2011 के तहत 113685 व चिरायु कार्ड से जुड़े 291608 लाभार्थी हैं। चिरायु कार्ड के तहत 291608 में से 226455 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। जोकि कुल का 77.66 फीसदी है। वहीं 10,986 उम्मीदवार वह है, जिन्होंने आधार कार्ड में तब्दीली करवा ली। जिस वजह से दस्तावेज मिस मैच हो हुए। अभी ऐसे उम्मीदवारों को भी लाभ देने के लिए सरकार ने पोर्टल में तब्दीली कर ऑप्शन खोल दिया है। इसके लिए उम्मीदवार सीएचसी या आयुष्मान केंद्र पर जाकर संबंधित दस्तावेज जमा करवाकर चिरायु कार्ड बनवा सकते है। आपको बताते चले कि प्रदेश सरकार ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है।
क्या कहते है अधिकारी
चिरायु योजना के जिला प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि जिला में 77.66 फीसदी चिरायु कार्ड बनाए जा चुके है। यह आंकड़ा प्रदेश में सबसे ऊपर है। 11 हजार के करीब ऐसे उम्मीदवार है, जिन्होंने आधार कार्ड में तब्दीली करवा ली जिस वजह से उनके कार्ड नहीं बन पा रहे थे। अब पोर्टल में ऑप्शन खुल गया है, वह संबंधित सीएचसी या आयुष्मान केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है। अभी तक चिरायु योजना से 1597 मरीजों का उपचार कर दो करोड़ 47 लाख 19 हजार 706 रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।