Mahendragarh : पहली बार में बच निकाला तो दूसरी बार भी लगा दी नहर में छंलाग
गांव देवास निवासी एक सरकारी अध्यापक ने नहर में छलांग लगा दी। एक बार तो ग्रामीणों (villagers) ने उसे देख लिया तथा नहर से निकालकर उसे घर पहुंचा दिया। मगर दूसरी बार वह फिर घर से अपनी कार में सवार होकर भाग खड़ा हुआ तथा वह दुबारा नहर में कूद गया।;
हरिभूमि न्यूज
महेंद्रगढ़। गांव देवास निवासी एक सरकारी अध्यापक ने नहर (Canal) में छलांग लगा दी। एक बार तो ग्रामीणों ने उसे देख लिया तथा नहर से निकालकर उसे घर पहुंचा दिया। मगर दूसरी बार वह फिर घर से अपनी कार में सवार होकर भाग खड़ा हुआ तथा वह दुबारा नहर में कूद गया।
नहर में दुबारा छलांग लगाने पर कई घंटे बाद भी कुछ नहीं मिला। वहीं अध्यापक की तलाश में प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नहर में पानी का बहाव भी तेज होने के कारण गोताखोरों को काफी परेशानी हुई। व्यक्ति की तलाश में पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर ही रही।
गांव देवास निवासी 45 वर्षीय राकेश खासपुर स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने अज्ञात कारणों के चलते उसने सुबह करीब साढ़े सात बजे देवास से गुजर रही जवाहरलाल कैनाल में छलांग लगा दी।
जिसको ग्रामीणों ने देख लिया। ग्रामीणों ने उसे निकाल लिया तथा घर पहुंचा दिया। बताया जाता है कि वहां से वह दुबारा अपनी कार में बैठकर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद उसने सीधे नहर में छलांग लगा दी।
नहर में छलांग लगाने की सूचना जैसे ही परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों (villagers) ने उसकी खोजबीन शुरू की। शुरू में तो आसपास के ग्रामीण ही नहर में कूदे, मगर व्यक्ति नहीं मिल पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने गोताखोरों को बुलाया तथा पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए तथा नहर में गिरे व्यक्ति को खोजना शुरू किया, मगर वह नहीं मिल पाया। इसके बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर भेजी गई। दोपहर बाद एक बजे तेज बरसात आ गई।
वहीं नहर का बहाव भी तेज होता गया। जिसके कारण व्यक्ति को खोजने में काफी परेशानी हुई। शाम तक प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण व्यक्ति को खोजने के लिए नहर पर ही डटे हुए थे।