Mahendragarh : 4 गांवों की कड़बी में लगी आग, कई एकड़ कड़बी जलकर हुई राख

  • सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने पाया आग पर काबू
  • अज्ञात कारणों के चलते लगी कड़बी में आग
;

Update: 2023-09-07 16:28 GMT

Mahendragarh : क्षेत्र में वीरवार को ढाई घंटे के अंतराल में चार स्थानों पर आग लग गई। कम समय में एक साथ आगजनी की घटना होने के बाद फायर बिग्रेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एक के बाद एक जगह पहुंचने में दमकल विभाग की टीम को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब 12 बजे गांव जोनावास निवासी किसान विनोद कुमार के खेत में रखी कड़बी में आग लग गई। विनोद कुमार की आधा किले की कड़बी जलकर राख हो गई। आसपास के लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इसके बाद करीब साढे 12 बजे गांव चितलांग के खेत में रखी कड़बी में आग लग गई। आग लगने के कारण गांव मेघनवास निवासी किसान रतन सिंह की आधे किले की कड़बी जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रतन सिंह की दो किले की कड़बी बचाई। इसके अलावा करीब दोपहर के एक बजे गांव सिसोठ के खेत में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। खेत में आग लगने से गांव रिवासा निवासी किसान धर्मपाल की तीन एकड़ की कड़बी जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आसपास की ग्वार की फसल बचाई। इसके बाद करीब ढाई बजे गांव पाथेड़ा के खेत में अचानक आग लग गई। गांव के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान अमर सिंह की डेढ़ एकड, शैतान गुज्जर की दो एकड़ व रणसिंह की एक एकड़ कड़बी जलकर राख हो गई। कम अंतराल में चार स्थानों पर आगजनी की घटना होने के कारण फायर बिग्रेड की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

फायर ऑफिसर विकास कुमार ने किसानों से कहा कि किसान फसल के अवशेष को ने जलाए। इसके अलावा किसान फसल को बिजली के तारों के नीचे ने रखे। किसान अपनी फसलों को बिजली के तारों और पोल से दूर इकट्ठा करें। बिजली फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से फसल को नुकसान हाे सकता है। आग लगने की घटनाओं से किसानों की छह महीने की मेहनत पर पानी फिर जाता है। 

यह भी पढ़ें - Sonipat : वाहन चालक को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूट



Tags:    

Similar News