प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में पहले स्थान पर महेंद्रगढ़

नारनौल: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ लगातार पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर भिवानी जिला है जो महेंद्रगढ़ से फिलहाल तीन फीसदी नीचे है।;

Update: 2023-01-01 03:50 GMT

नारनौल: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड बनाने में जिला महेंद्रगढ़ लगातार पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर भिवानी जिला है जो महेंद्रगढ़ से फिलहाल तीन फीसदी नीचे है। इस योजना के तहत एक परिवार का एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का पैनल के निजी अस्पताल व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेश सैनी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 व चिरायु के कुल 388793 लाभार्थी हैं। सोशियो इकोनामिक सर्वे 2011 के तहत आज तक 113685 लाभार्थी के कार्ड जनरेट हो चुके थे। इस मामले में जिला पहले भी प्रथम स्थान पर था। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत 275108 में से 200536 से अधिक लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके है। जो की कुल का 72.89 प्रतिशत है। शेष 75 हजार लाभार्थियों का कार्ड भी जल्द बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि भिवानी 69.89 फीसदी पर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस योजना का विस्तारीकरण करके परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। जिला महेंद्रगढ़ में चिरायु योजना के तहत 275108 लाभ पात्रों के कार्ड बनाए जाने हैं। अब तक केवल चिरायु योजना के तहत 72.89 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिला के शेष बचे 74572 लाभार्थियों को कार्ड के लिए पंजीकृत किया जाएगा।

ये हैं पैनल के अस्पताल

नारनौल व महेंद्रगढ़ जिला में 17 प्राइवेट अस्पताल इस पैनल में शामिल किए गए है। इनमें नारनौल में रेनबो अस्पताल, सीबीएम अस्पताल, विजय अस्पताल, संवेदना अस्पताल, शांति अस्पताल, सिंघल अस्पताल, इमरान ईएनटी अस्पताल, हेमंत अस्पताल, गैटवेल अस्पताल, गोयल नेत्र चिकित्सालय, ओम अस्पताल, व कृष्णा आई अस्पताल और महेंद्रगढ़ में कृष्णा आई अस्पताल, गंगा देवी पांडेय आई अस्पताल, बंसल आई अस्पताल, यादव आथार्े अस्पताल व लक्ष्मी नारायण अस्पताल है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल नारनौल, नागरिक अस्पताल महेन्द्रगढ़ व सभी सीएचसी जिला महेंद्रगढ़ योजना के पैनल पर है।

Tags:    

Similar News