महेंद्रगढ़ : रोडवेज सब डिपो बनने की एक बार फिर जगी उम्मीद...

ठेकेदार की ओर रोडवेज विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से निरीक्षण के दौरान निकाली गई सभी कमियों में सुधार कराया जा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी उम्मीद है कि इस बार रोडवेज विभाग सब डिपो के भवन को अपने हैंडओवर ले लेगा।;

Update: 2023-02-26 06:55 GMT

महेंद्रगढ़। रोडवेज सब डिपो बनने की एकबार फिर उम्मीद जगी है। संबंधित ठेकेदार की ओर से निरीक्षण में रोडवेज विभाग की ओर से निकाली गई खामियां को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं शहर के लोग भी पिछले दिनों परिवहन मंत्री की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय में दिए एक माह में सब डिपो शुरू करने का आश्वासन मिलने के सब डिपो शुरू होने की आस लगाए बैठे हैं। ठेकेदार की ओर रोडवेज विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से निरीक्षण के दौरान निकाली गई सभी कमियों में सुधार कराया जा रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी उम्मीद है कि इस बार रोडवेज विभाग सब डिपो के भवन को अपने हैंडओवर ले लेगा।

बता दें कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2014 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महेंद्रगढ में प्रस्तावित आईटीआई ग्राउंड में रैली के दौरान क्षेत्र की मांग पर महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सब डिपो बनाने की घोषणा की थी। घोषणा करने के बाद विधानसभा चुनाव आ गए थे। भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह घोषण ठंडे बस्ते में चली गई। सामाजिक संगठनों लोगों ने वर्ष 2018 में महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर सांकेतिक धरना प्रर्दशन के बाद 21 जुलाई 2019 को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने महेंद्रगढ़ सब का निर्माण कार्य नारियल तोड़कर शुभारंभ करवाया था और सरकार ने सब डिपो के निर्माण कार्य के लिए छह करोड़ 70 लाख रुपये का बजट मंजूर किया। इसके बाद करीब छह माह तक इसका कार्य लटका रहा। फिर सामाजिक संगठनोंं द्वारा लघु सचिवालय में उपायुक्त को कई बार ज्ञापन देने पर सब डिपो का निर्माण कार्य शुरू हो पाया। एक फरवरी 2021 को अड्डा इंचार्ज को चांबी सौंप दी गई थी, लेकिन तब से इसका उद्घाटन ही नहीं हुआ है। कई बार रोडवेज के उच्च अधिकारी सब डिपों की वर्कशॉप का निरीक्षण कर चुके हैं। मार्च 2022 तक 19 कमियां बाकी रह गई थी।

कई बार जायजा ले चुके अधिकारी

10 फरवरी 2021 को रोडवेज विभाग की टीम भवन का निरीक्षण किया तथा 42 कमियां निकाली थी। फिर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सभी कमियां दूर करवाकर 8 जुलाई 2021 को रोडवेज विभाग को पत्र ऑब्जेक्शन कंप्लीशन का पत्र भेजा गया था। इसके बाद रोड 21 सितबंर को फिर से जीएम रोडवेज ने इसका निरीक्षण करते हुए मिली कुछ कमियों को ठीक करने के बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को कहा गया तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने कमियों को दूर कर फिर से पत्र रोडवेज विभाग को भेजा गया था। फिर जीएम नवीन शर्मा ने 4 जनवरी 2022 को भवन का फिर से निरीक्षण किया। जीएम ने फिर से भवन में कमियां निकाल दी। इसके बाद गुरुवार को चंडीगढ़ की टीम ने फिर इसका निरीक्षण किया, लेकिन उन्होंने भी इसमें कमियां निकाली दी। 10 फरवरी 2021 को इस भवन व वर्कशाप का निरीक्षण किया गया था तब भवन में 42 कमियां थी। इसके बाद इनमेंं से कुछ खामिया दुरूस्त करवा दी गई। जिनमें से मार्च 2022 तक 19 कमियां बाकी रह गई थी।

Tags:    

Similar News