महेंद्रगढ़ : शिक्षण संस्थान में आयकर विभाग ने की छापेमारी, कार्रवाई में जुटी टीम

टीम द्वारा स्कूल से संबंधित आय-व्यय का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा हैं। रैड के दौरान स्कूल व कॉलेज के बाहर भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।;

Update: 2023-09-15 08:47 GMT

Mahendragarh-Narnaul News : आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह एक शिक्षण संस्थान के सभी स्कूलों व संचालक के आवास पर एक साथ छापेमारी की। फिलहाल आयकर विभाग की टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। किसी भी व्यक्ति को संस्था के अंदर व बाहर आने-जाने नहीं दिया रहा हैं। छापेमारी की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई हैं तथा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग गुरूग्राम की टीम ने शुक्रवार की सुबह 5 बजे से गुरूग्राम, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में संस्था के सभी स्कूलों व कॉलेजों में एक साथ सर्वे के लिए पहुंची। इसके अलावा टीम ने संस्था संचालक  के आवास पर भी रेड की। टीम द्वारा स्कूल से संबंधित आय-व्यय का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा हैं। रैड के दौरान स्कूल व कॉलेज के बाहर भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जा रहा हैं। स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा हैं।

Rewari : आरपीएस शिक्षण संस्थाओं पर आयकर विभाग की दस्तक, संचालक के निवास पर भी की जा रही जांच 

Tags:    

Similar News