Mahendragarh : स्वतंत्रता दिवस पर गुप्तचर विभाग सतर्क, महाराष्ट्र से आया संदिग्ध अरेस्ट

स्वतंत्रता दिवस पर की जा रही होटलों (Hotels) की जांच में पुलिस ने यहां के राव तुलाराम चौक के पास बने एक होटल से महाराष्ट्र के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।;

Update: 2020-08-09 15:33 GMT

हरिभूमि न्यूज़, महेन्द्रगढ़

स्वतंत्रता दिवस पर की जा रही होटलों (Hotels) की जांच में पुलिस ने यहां के राव तुलाराम चौक के पास बने एक होटल से महाराष्ट्र के एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उक्त व्यक्ति गत एक माह से होटल में रुका हुआ था।

हालांकि उसके पास आधार कार्ड और अन्य आईडी प्रूफ मिले हैं। मगर संदिग्ध होने पर उसे हिरासत में लिया है।संदिग्ध के पास से पुलिस ने एक लैब टॉप, दो मोबाइल तथा तीन मोबाइल सिम बरामद की है। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के लिए गुप्तचर विभाग (Detective department) शहर के होटल की तलाशी कर रही है।

रविवार को राव तुलाराम चौक स्थित एक निजी होटल में एक व्यक्ति मिला, जो एक माह से होटल में रह रहा था। उसने अपने आपको महाराष्ट्र राज्य के वृद्धा गांव का बताया। इसकी सूचना गुप्तचर विभाग ने पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके बारे में जानकारी ली तो सदिंग्ध ने बताया कि महेंद्रगढ़ में उसका नाना रहता था। जिसका नाम सेठ गोरी दत्त बताया। इस संबंध में महेंद्रगढ़ में सेठ गोरी दत्त के महेंद्रगढ़ में रहने वाले रिश्तेदारों से पता किया तो संदिग्ध बात झूठी निकली।

उसने बताया कि 3 जुलाई को यहां आया था और वह  यहां कोई काम नहीं करता। पुलिस ने उसके पास एक एक लैबटॉप, दो मोबाइल तथा तीन सिम बरामद की है। दो सिम नारनौल महावीर चौक से खरीदी थी। पुलिस ने उसका सारा सामान कब्जे में ले लिया। पुलिस साइब सैल से मोबाइल कॉल की जांच करवाएगी। 

Tags:    

Similar News