Mahendragarh : साउथ अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर कृष्ण ने फहराया तिरंगा

  • क्षेत्र के साथ-साथ कृष्ण खुराना ने किया देश का नाम रोशन
  • 9 अक्टूबर को सुबह लक्ष्य हासिल कर गाया राष्ट्रीय गान
;

Update: 2023-10-11 13:47 GMT

Mahendragarh : कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो हर मुश्किल को लांघकर मंजिल पाई जा सकती है। महेंद्रगढ़ शहर के छोरे कृष्ण खुराना ने साउथ अफ्रीका की 19341 फीट की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलीमंजारो पर तिरंगा फहराकर यह बात साबित कर दी। कृष्ण खुराना का मानना है कि कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को तभी प्राप्त कर सकता है, जब वह पूरी मेहनत व लगन के साथ उसके आधार पर कार्य करता है तो वह एक दिन अवश्य उसे पूरा कर लेता है। इसी प्रकार कृष्ण खुराना ने भी अपने बनाए लक्ष्य को पूरा किया।

बता दें कि इससे पहले भी कृष्ण खुराना ने पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट फतह करने की ठानी थी, लेकिन मौसम खराब व तूफानी तेज हवा की वजह से उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा था। कृष्ण खुरान बचपन से ही देश के लिए कुछ करने का सपना था जो अब पूरा हुआ है। इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है तथा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कृष्ण के पिता ओमप्रकाश खुराना ने बताया कि बचपन से ही कठिन लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा अपने स्वर्गीय दादा तीर्थ दास से मिली थी। उसके दादा हमेशा ही उसे यह कहकर प्रोत्साहित करते रहते थे और उन्हें उम्मीद भी थी कि उनका पोता एक न एक दिन कुछ ऐसा करेगा, जिससे उनके क्षेत्र के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन होगा। कृष्ण खुराना ने दो अक्टूबर को किलीमंजारो की चढ़ाई शुरू की थी, जो उसने तिरंगा फहराकर पूरी की। इसके लिए उन्होंने 9 अक्टूबर को सुबह 7:50 पर अपने बनाए हुए लक्ष्य को पूरा कर वहां तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय गान भी गाया।

यह भी पढ़ें - Jind : आपरेशन थियेटर का सेंट्रल एसी खराब, मरीज परेशान

Tags:    

Similar News