Mahendragarh : गाड़ियों में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर

  • बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
  • पुलिस ने बदमाशों की 2 गाड़ियों को कब्जे में लिया
;

Update: 2023-11-11 06:00 GMT

Mahendragarh : गांव खुडाना में दो गाड़ियों में सवार होकर आए पांच-सात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी किए, जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। आकोदा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

एसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ आकोदा बस अड्डे पर गस्त पर था। इसी दौरान मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि दो गाड़ियों में पांच-सात नौजवान लड़के हथियार सहित गांव खुडाना में घूम रहे हैं। यह नौजवान लड़के किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर करीब 7:30 बजे गांव खुडाना बस अड्डे पहुंचे तो खुडाना गांव की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखाई दी, जिसको रोकने का ईशारा किया। सभी पुलिस कर्मी गाड़ी से उतर ही रहे थे कि गाड़ी चालक ने जान से मारने की नियत से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। इस दौरान आरोपित अपनी गाड़ी को खुडाना की बणी की तरफ भगा कर ले गए। टीम ने आरोपित की गाड़ी का पीछा किया तो दूसरी गाड़ी बणी में मिली, जिसने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किए।

गाड़ी को ग्रामीणों ने पत्थरों से तोड़ा हुआ था। जिसे कुछ दूरी पर खुडाना की बणी में आरोपित छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपितों की गाड़ी को मौके पर अपने कब्जे में लिया। सभी बदमाशों की पुलिस टीम रातभर तलाश करती रही, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद 10 अक्टूबर को बदमाशों की एक गाड़ी गांव पाथेड़ा की नहर के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली, जिसको कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस टीम गांव खुडाना में मौके पर पहुंची, वहां पर भी आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - बिहार के टॉप मोस्टवांटेड काबू : मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में 3 करोड़ का सोना लूटने का किया था प्रयास

Tags:    

Similar News