Mahendragarh : शॉपिंग कॉम्पलैक्स से 18 को बरामदे खाली कराएगी नपा, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

  • नपा की ओर से दुकानदारों को दूसरी बार भेजा अतिक्रमण हटाने का नोटिस
  • अतिक्रमण के चलते लोगों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी
;

Update: 2023-09-15 16:20 GMT

Mahendragarh : नगर पालिका की ओर से 18 सितंबर को शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बरामदे खाली कराए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने को लेकर नपा की ओर से दस दिन में दो बार दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा चुका हैं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए बीडीपीओ निशा तंवर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

बता दें कि शहर के बाजारों में भीड़ का आलम रहता है। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खासकर मैन बाजार, गांधी बाजार, बालाजी चौक, शॉपिंग कॉम्पलैक्स व सब्जी मंडी के आसपास चार पहिया वाहन चलना तो दूर की बात रहती है, अपितु पैदल चलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण बाजारों में बड़े वाहनों का आना है, लेकिन दूसरी तरफ प्रशासन व आम लोगों का यह भी मानना है कि कुछ दुकानदार भी मार्ग पर अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण किए हुए है। खासकर शॉपिंग कॉम्पलैक्स में आम लोगों के लिए दुकानों के आगे बनाए गए बरामदों में 80 फीसदी व्यापारियों ने स्थाई अतिक्रमण कर लिया है। इससे गर्मी व बरसात के मौसम में आम लोगों को भारी परेशानी होती है। इस सबके चलते अब नपा प्रशासन ने बाजारों में स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का फैसला किया है। शहर के मध्य नगर पालिका ने महाराजा अग्रसेन शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाया हुआ है। पांच फेस में बने इस शॉपिंग कॉम्पलैक्स में करीब 600 दुकानें व शोरूम है। इनमें से 80 फीसदी दुकानों व शोरूम के मालिकों ने दुकानों के आगे बने बरामदों पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है।

दुकानदारों ने कर रखा 10 से 15 फुट तक अतिक्रमण

शॉपिंग कॉम्पलैक्स के दुकानदारों ने राहगीरों के लिए बनाए गए बरामदे में पक्का अतिक्रमण कर रखा है। इसके अलावा दुकानदारों ने अपनी दुकान के ऊपर दुकान बनाकर अवैध रूप से किराया वसूला जा रहा है। इसके अलावा अपनी दुकान के आगे रेहड़ी लगवा कर 10 से 15 हजार रुपए महीना किराया वसूला जा रहा है। नपा की टीम मार्च में शॉपिंग कॉम्पलैक्स में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी। उस समय दुकानदार एकत्रित हो पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के पास चले गए थे। पूर्व मंत्री ने नपा सचिव से फोन पर बातचीत कर उनको दो महीने का समय दिए जाने का आग्रह किया था, लेकिन दुकानदारों ने पांच महीने बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है।

18 को बरामदे कराए जाएंगे खाली

नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि नपा ने शॉपिंग कॉम्पलैक्स में बरामदों में अतिक्रमण करने वाले 261 दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस में दुकानदारों को बरामदे खाली करने को लेकर तीन दिन का समय दिया गया था। 18 सितंबर को शॉपिंग कॉम्पलैक्स के बरामदे खाली कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - Panipat : नम आंखाें व गमगीन माहौल में शहीद मेजर आशीष धौंचक पंचतत्व में विलीन

Tags:    

Similar News