Mahendragarh-Narnaul New : सीएम फ्लाइंग ने पटवारियों के यहां की छापेमारी, कई मिले अनुपस्थित

कइयों के यहां प्राइवेट लोग काम करते हुए मिले। कई पटवारियों के विरुद्ध मौके पर लोगों ने सीट पर नहीं मिलने की शिकायत भी की।;

Update: 2023-05-31 10:43 GMT

नारनौल। मुख्यमंत्री उडनदस्ता टीम ने पटवारियों के कार्यालयों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अनेक पटवारी गैर-हाजिर मिले।  वहीं कइयों के यहां प्राइवेट लोग काम करते हुए मिले। कई पटवारियों के विरुद्ध मौके पर लोगों ने सीट पर नहीं मिलने की शिकायत भी की। यह छापेमारी सब इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। इस दौरान डीएसओ ज्ञानसिंह बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात थे, जबकि एसआई कर्मपाल भी उनके साथ थे।

जानकारी मुताबिक प्रात: 10 बजे से 12 बजे के बीच करीब दो घंटे तक शहर के विभिन्न पटवार घरों का औचक निरीक्षण किया गया। सबसे पहले टीम मोहल्ला पुरानी सराय जमालपुर में छापा मारा गया, जहां संतलाल शर्मा के मकान में राजपाल पटवारी व राकेश पटवारी ने अपने कार्यालय बनाए हुए हैं। जहां राजपाल पटवारी अपने कार्यालय में हाजिर मिला है, वहीं उनका रिकार्ड मुटेशन, दस्ती दरखास्ते चैक करने पर 23 मई से पहले की कोई मुटेशन लंबित नहीं पाई गई। मौके पर रामौतार निवासी हाजीपुर हाजिर मिला, जिसने बताया कि पटवारी ने उसका काम शीघ्र कर दिया है। इसके अतिरिक्त इसी कार्यालय में राकेश पटवारी ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है, जो अपने कार्यालय में हाजिर नहीं मिला, जो मौके पर काम कराने आए व्यक्ति बालकिशन निवासी हमींदपुर, कैलाश निवासी ताजीपुर, दारा सिंह निवासी ताजीपुर ने बताया कि राकेश पटवारी से अपना इंतकाल व बीसी सर्टिफिकेट लेने के लिए आए थे, लेकिन वह हाजिर नहीं मिला। वह करीब दो घण्टे से उसका इंतजार कर रहे हैं। इसके उपरांत निजामपुर रोड पर शांति हॉस्पिटल के सामने नीरज पटवारी ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है, टीम वहां पहुंची और नीरज पटवारी अपने कार्यालय में हाजिर नहीं मिला। उनके कार्यालय में एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता हुआ पाया गया। जिसने पूछने पर अपना नाम रामानंद निवासी जादुपुर बताया। नीरज पटवारी कार्यालय के सामने काम कराने आए लोगों रामकरण निवासी कारोली, राजेंद्र, अजयपाल, निवासी दनचौली, सतीश निवासी गोद, हवासिंह निवासी मारोली तथा पवन निवासी बलाहा खुर्द ने बताया कि नीरज पटवारी ज्यादातर समय कार्यालय में नहीं मिलता है। इस कारण काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। उसका रिकार्ड चेक करने पर करीब 35/40 इंतकाल 18 मार्च तक के पेंडिंग मिले।

वहीं पर नितिश पटवारी ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है, जो निरीक्षण के दौरान कार्यालय पर ताला लगा हुआ मिला। जो पटवारी कार्यालय के सामने 5/6 लोग खड़े हुए मिले, जिन्होंने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और कहा कि यदि हम कुछ बोलेंगे तो पटवारी हमारा काम नहीं करेगा। इसके उपरांत बस स्टैण्ड नारनौल के सामने बने काम्पलेक्स की पहली मंजिल पर अजय कुमार पटवारी व समुंद्र सिंह पटवारी ने अपना कार्यालय बनाया हुआ है। जो उक्त कार्यालय पर भी ताला लगा हुआ मिला, वहां कार्यालय के बाहर करीब 5/6 व्यक्ति मौजूद थे, जिन्होंने अपना नाम व पता बताने में असमर्थता जाहिर की।

ये भी पढ़ें- Jind में पटवार भवन पर सीएम फ्लाइंग का छापा, 3 पटवारी एक कानूनगो मिले अनुपस्थित 

Tags:    

Similar News