Mahendragarh News : लघुसचिवालय में सीएम फ्लाइंग ने तीन कार्यालयों में मारा छापा, 17 कर्मचारी मिले गैर हाजिर

इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी सीट से नदारद मिले। सीएम फ्लाइंग टीम ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।;

Update: 2023-09-05 05:52 GMT

Mahendragarh News : सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying Team) ने मंगलवार की सुबह लघुसचिवालय कार्यालय में दस्तक दी। टीम ने लघुसचिावलय में तीन कार्यालयों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान तीनों कार्यालयों से 17 अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले है। छापेमारी से कार्यालयों में हड़कंप मच गया। टीम ने इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

जानकारी के अनुसार, ड्यूटी मजिस्ट्रेट बिजली निगम नारनौल के कार्यकारी अभियंता शिचराज सिंह, सीएम फ्लाइंग की ओर से एसआई सतेंद्र, एएसआई सचिन, एएसआई कर्मपाल, गुप्तचर विभाग की ओर से एएसआई संदीप कुमार, एएसआई नरेंद्र कुमार, अजय कुमार, नवीन लांबा व अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने नेतृत्व में  सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार सुबह छापा मारा। इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी सीट से नदारद मिले। कर्मचारियों की कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी।

टीम ने सहायक रजिस्ट्रर, सहकारी समिति कार्यालय की जांच की। इस दौरान सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति सुधीर कुमार, क्लर्क सुमित यादव, र्क्लक संदीप यादव, चपरासी रजनीश, चपरासी महीपाल गैर हाजिर मिले। इसके बाद टीम ने बीईओ कार्यालय में दस्तक दी। एमडीएम इंचार्ज शिखा, लिपिक श्याम मनोहर गैर हाजिर मिले। इसके बाद टीम ने बीआरसी बीईओ कार्यालय में दस्तक दी। इस दौरान बीआरपी मैथ सुरेश कुमारी, बीआरपी हिंदी ममता देवी, एसडीई शम्मी कपूर, राजेश कुमार, जर्नाधन, बीआरपी साइंस रेखा, विक्रम सिंह व बीआरसी कंवर सिंह गैर हाजिर मिले। वहीं सीएम फ्लाइंग द्वारा गैर हाजिर कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों भेजी गई है। 

ये भी पढ़ें- Police की आंख बनेंगे 300 प्रहरी, गांवों-वार्डों में हर गतिविधि पर रखेंगे नजर


Tags:    

Similar News