Mahendragarh : नमकीन के गोदाम में शार्ट-सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
शकर कुई कॉलोनी में दोपहर को एक नमकीन के गोदाम में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।;
Mahendragarh : शकर कुई कॉलोनी में दोपहर को एक नमकीन के गोदाम में शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित का कहना है कि नमकीन के गोदाम (Godown) में आग लगने से उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि उनका शकर कुई कॉलोनी में नमकीन का गोदाम है। दोपहर को करीब 12:30 बजे पड़ोस के दुकानदारों ने घर जाकर सूचना दी कि उनके गोदाम में से धुंआ निकल रहा है। इसके बाद वह मौके पर आया तो देखा कि गोदाम में आग लगी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों ने बाल्टी में पानी भर-भरकर गोदाम में फेंका तथा दमकल विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि गोदाम में करीब 10-12 लाख रुपए का माल था, लेकिन आग पर काबू पाने के कारण नुकसान कम हुआ है। अनिल कुमार ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।