Mahendragarh : सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर दिन दहाड़े तोड़फोड़, हमले में मैनेजर घायल
- टोल प्रबंधक की शिकायत पर नामजद आरोपितों पर केस दर्ज
- पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
;
Mahendragarh : बीती शाम सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर दो नामजद बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की। हमले में टोल मैनेजर को घायल कर दिया, इसके बाद कंट्रोल रूम के शीशे तथा उपकरणों को तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शिकायत के अनुसार दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रबंधक होशियार सिंह ने बताया कि शाम तीन बजे बैंक में पैसे जमा करवाने नांगल चौधरी के लिए निकला था। राव तुलाराम चौक पर पहुंचा था, इसी दौरान टोल पर एक सफेद रंग की गाड़ी पहुंची। जिसमें से दो युवक नीचे उतरे और बूथ के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। साथ ही सभी 16 बूथों के सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों को भी तोड़ दिए। वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपित नांगल चौधरी की तरफ निकल गए। इधर टोल कर्मियों से सूचना पाकर प्रबंधक भी मौके पर पहुंच गए। जिसे देखकर दोनों आरोपित वापस टोल पर आए तथा कंट्रोल में शीशे तोड़ने आरंभ कर दिए। यहां रूम में लगी एलइडी, एमबीआर, कम्प्यूटरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कंट्रोल रूम से नीचे उतरते समय सीढ़ियों में प्रबंधक से आमना-सामना हो गया। दोनों आरोपितों ने प्रबंधक पर भी हथियार से मारपीट की है। सूचना मिलते थाना इंचार्ज, गश्त पीसीआर व डीएसपी हैड क्वाटर टोल पर पहंुचे। उन्होंने टोल कर्मियों से मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। सभी बूथों व कंट्रोल रूम में जाकर नुकसान का आंकलन किया। घटना के दौरान कर्मियों की शिनाख्त की गई, जो कि मोहनपुर के बताए गए हैं।
बूथ से दूर गाड़ी रोकी व बिना कारण बताए की तोड़फोड़
प्रबंधक ने बताया कि आरोपितों से बूथ से करीब 50 मीटर दूर ही गाड़ी खड़ी की है। पहले स्टॉपिंग हत्थे को तोड़ा, फिर केबल द्वारा शीशों को तोड़ा गया है। जो बूथ चालू नहीं थे, उन्हें भी कबाड़ बना दिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है, पुलिस को फुटेज मुहैया करवा दी है। भयभीत टोल कर्मियों ने पुलिस सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
नामजद आरोपितों पर केस दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने की शिकायत मिली है। प्रबंधक के साथ भी मारपीट हुई है, वारदात के दोनों आरोपितों की शिनाख्त हो गई है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - Fatehabad : पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा महंगा