Mahendragarh : युवक ने लगाई नहर में छलांग, शव खोजने में जुटी टीम
महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड में गांव झगड़ोली के समीप जवाहर लाल कैनाल में एक युवक ने छलांग लगा दी। करीब दो घंटे से स्थानीय पुलिस व आसपास के लोग शव की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।;
Mahendragarh : महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड में गांव झगड़ोली के समीप जवाहर लाल कैनाल में एक युवक ने छलांग लगा दी। करीब दो घंटे से स्थानीय पुलिस व आसपास के लोग शव की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के करीब चार बजे एक व्यक्ति ने जूते निकालकर महेंद्रगढ़-रेवाड़ी रोड पर गांव झगड़ोली के समीप जवाहर लाल कैनाल में छलांग लगा दी। उसको एक व्यक्ति ने छलांग लगाते हुए देख लिया, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण देखने वाला युवक नहर में बचाने के लिए उतारा तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल से युवक की तलाश करते पुलिस सुरजनवास स्थित एनबी-2 पंप हाउस तक पहुंची, लेकिन नहर में छलांग लगाने वाले युवक का कहीं पता नहीं चला। पुलिस की ओर से युवक का शव निकालने के लिए नहर में पानी कम करवा दिया गया हैं। पुलिस शव की तलाश कर रही है।