बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा : झूला ट्रेन अनियंत्रित होकर पलटी, कई बच्चे घायल
हादसे में आशीष के बेटे आठ वर्षीय अरब चौधरी, देवनाथ की बेटी 10 वर्षीय दिशा औए श्रीकांत की बेटी तीन वर्षीय अन्वी को काफी चोट आई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बच्चों को संभाला और बहादुरगढ़ से स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
गांव आसौदा में स्थित एक रिसोर्ट में बुधवार की शाम जबरदस्त हादसा हो गया। यहां एक झूला ट्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के परिजनों की शिकायत पर आसौदा चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के निवासी आशीष चौधरी व उनके परिचित डे आउटिंग के लिए बुधवार को आसौदा में स्थित प्लेटिनम रिसॉर्ट में आए थे। देर शाम को उनके बच्चे रिसोर्ट में स्थिति एक झूला ट्रेन में झूल रहे थे। इसी दौरान दुर्घटनावश ट्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और बच्चे घायल हो गए। हादसे में आशीष के बेटे आठ वर्षीय अरब चौधरी, देवनाथ की बेटी 10 वर्षीय दिशा औए श्रीकांत की बेटी तीन वर्षीय अन्वी को काफी चोट आई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने बच्चों को संभाला और बहादुरगढ़ से स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए।
इस हादसे के संबंध में बहादुरगढ़ निवासी अधिवक्ता नवीन सिंगल ने ट्वीट किया तो मामला प्रशासन के संज्ञान में आया। सूचना मिलते ही एसडीएम बहादुरगढ़ भूपेंद्र सिंह अस्पताल में पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को बच्चों का संजीदगी से बेहतर इलाज करने को कहा। एसडीएम ने यह भी कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। वह खुद वीरवार को रिसोर्ट में जाकर निरीक्षण करेंगे। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भी गंभीरता दिखाई देर रात को आशीष चौधरी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया।
आशीष चौधरी का आरोप है कि झूला ट्रेन को ड्राइवर ने काफी गति में चलाया था। ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ और उनके बच्चों की जान जोखिम में डाल दी गई। मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं आसौदा पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।