सीआईए की अफीम तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, साढ़े सात लाख की अफीम सहित दो को पकड़ा
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पुनमा राम पुत्र भंवर लाल निवासी खेतास जिला नागौर, राजस्थान व नाजम सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी चौहान नगर, मंडी डबवाली के रूप में हुई है।;
सिरसा। डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर बठिंडा चौक नजदीक फ्लाई ओवर, मंडी डबवाली क्षेत्र मे प्याज से भरे ट्रक में से करीब साढ़े सात लाख रुपये की तीन किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में सीआईए डबवाली प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पुनमा राम पुत्र भंवर लाल निवासी खेतास जिला नागौर, राजस्थान व नाजम सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह निवासी चौहान नगर, मंडी डबवाली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई ।
उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मलोट रोड़ फ्लाई ओवर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान फ्लाई ओवर के पास एक ट्रक व स्कूटी खड़ी दिखाई दी तथा ट्रक के कैबिन में दो लोग बैठे दिखाई दिए। इसी दौरान अचानक पुलिस टीम को देखकर केबिन में बैठे लोगों ने ट्रक को स्टार्ट कर खिसकने का प्रयास करने लगे तो शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने ट्रक सवार व्यक्तियों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में ट्रक की तलाशी लेन पर उनके कब्जा से करीब साढ़े सात लाख रुपए की तीन किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने बतलाया कि यह अफीम मध्यप्रदेश से लाई गई है तथा उसे डबवाली व उसके आसपास लगते पंजाब क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी । सीआईए डबवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान गिरफ्तार किए व्यक्तियों से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।