एक लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर महेंद्रगढ़ जिला प्रदेश में बना अग्रणीय

आयुष्मान गोल्डन कार्ड जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में कॉमन सर्विस सैन्टरों व योजना से जुडे़ सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आशा कार्यकर्ताओं की मदद से बनाए जा रहे हैं।;

Update: 2022-12-02 07:36 GMT

नारनौल। प्रदेश के जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र अनुसार वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है, उन अंत्योदय परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से चिरायु हरियाणा योजना की शुरुआत कर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में विधिवत रूप से शामिल कर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर 21 नवंबर से मिशन मोड पर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया था। सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी ने बताया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में कॉमन सर्विस सैन्टरों व योजना से जुडे़ सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आशा कार्यकर्ताओं की मदद से बनाए जा रहे हैं।

बता दें कि 21 नवंबर को नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव व महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल में भिवानी महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह ने 100-100 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरित कर मिशन की शुरूआत की थी। जिले में योजना के शुरूआती मात्र 10 दिनों में ही एक लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभाथियों को जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि डीसी डा. जयकृष्ण आभीर के सफल नेतृत्व में योजना से जुडे़ सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने अथक प्रयासों से शुरूआती मात्र 10 दिनों में ही एक लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभाथियों को जारी करने की शानदार उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए योजना से जुड़े सभी कर्मचारी व अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने योजना से जुडे़ लाभार्थियों से आग्रह किया कि वह जिले में कॉमन सर्विस सैन्टरों व योजना से जुड़े सभी निजी व सरकारी अस्पतालों से अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर योजना के तहत मुफ्त उपचार लिया जा सके। जिला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि योजना के तहत जिला एसईसीसी-2011 के अनुसार लाभार्थियों की परिवार पहचान व आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान पर रहा है। अब शुरूआती मात्र 10 दिनों में ही एक लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को जारी कर अग्रणीय जिलों की सूची में शामिल हो गया है। जिला नोडल अधिकारी डा. प्रमोद कुमार ने बताया कि डीसी डा. जयकृष्ण आभीर व सिविल सर्जन डा. धर्मेश कुमार सैनी के मार्गदर्शन में योजना के शुरूआती मात्र 10 दिनों में ही एक लाख से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को जारी कर जिला अग्रणीय बन पाया है।

Tags:    

Similar News