जलती चिता से अस्थियां निकालकर तंत्र विद्या करता पकड़ा हत्या केस में पैरोल पर आया शख्स
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को काबू किया जाएगा।;
हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ
इलाके में चिता से अस्थियां निकालकर तंत्र विद्या करने का मामला सामने आया है। इस वजह से लोगों में रोष है। हत्या के मामले में सजा काट रहे एक व्यक्ति पर यह आरोप है। मामले में पंचायतें होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। बादली थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला बादली थाने के अधीन लगते कुकड़ोला गांव का है। मामला कुछ दिन पुराना है लेकिन केस अब दर्ज हुआ है। गांव के ही निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि गत 21 अगस्त को उनके गांव के निवासी अमित की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विधि अनुसार गांव की श्मशान भूमि में उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसी रात जब चिता जल रही थी तो गांव का ही निवासी राजेश अपने एक साथी संग वहां पहुंचा और चिता से अस्थियां निकालकर ले गया। इसके बाद 23 अगस्त को वह फिर से अपने एक साथी संग श्मशान भूमि में आया और तंत्र विद्या की।
मामला ग्रामीणाें के संज्ञान में आया तो रोष पनप गया। इस संबंध में पंचायतों का सिलसिला शुरू हुआ। पंचायत में आरोपित को बुलाया गया। उसने अपनी गलती भी स्वीकार की। राजेश ने चिता के साथ छेड़छाड़ करके गांव में शांति भंग करने की कोशिश की है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि राजेश हत्या के मामले में सजा सुनाई जा चुकी है। इन दिनों पैरोल पर बाहर आया हुआ है। उधर, बादली थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को काबू किया जाएगा।