बस की टक्कर से सत्संगी की मौत : लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम, बस में तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश
पुलिस ने जहां बस को व मृतक गौरव की बाइक को केस की जांच के लिए इंपाउंड कर दिया, वहीं गौरव के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया।;
पानीपत। पानीपत में जींद हाईवे ( असंध रोड ) पर रविवार सुबह सहकारी समिति की बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं इस घटना से नाराज लोगों ने हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ कर आग लगाने की चेष्टा कर यातायात जाम कर दिया। इस घटनाक्रम के चलते असंध रोड पर करीब दो घंटे यातायात जाम रहा। जानकारी के अनुसार पानीपत के कच्चा कैंप के दीवान नगर निवासी 55 वर्षीय गौरव अपनी पत्नी को कृपाल आश्रम में सत्संग में छोड कर वापस लौट रहे थे। असंध रोड पर सेंट मैरी स्कूल के पास सहकारी समिति की बस की चपेट में आने से गौरव की मौत हो गई। हादसे होते ही असंध रोड पर यातायात जाम हो गया और घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई।
राहगीरों में अधिकतर कृपाल आश्रम में जाने वाले सत्संगी थे और हादसे से नाराज सत्संगियों ने बस में तोड़फोड़ की और आग लगाने की चेष्टा की। पुलिस व प्रबुद्ध नागरिकों के प्रयासों से भीड, बस से नीचे उतरी। इधर, हादसे के बाद बस का चालक फरार हो गया। जबकि बस, पानीपत से यात्रियों को लेकर सफीदो जा रही थी। वहीं हंगामा करने वाले सभी नागरिक सत्संग में जा रहे थे। पुलिस ने जहां बस को व मृतक गौरव की बाइक को केस की जांच के लिए इंपाउंड कर दिया, वहीं गौरव के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने बस को इंपाउंड कर अज्ञात चालक पर गैर इरादन हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं हादसे के चलते असंध रोड पर यातायात जाम हो गया। हादसे से नाराज लोगों ने भी सड़क के बीच में खड़े होकर यातायात आवागमन पूरी तरह से बंद करवा दिया। इधर, थाना मॉडल टाउन पुलिस ने जाम लगा रहे नागरिकों को समझा कर उन्हें सडक से हटाया और कड़ी मशक्कत कर यातायात को सुचारू करवाया। जबकि जाम खुलने तक छोटे वाहनों का विभिन्न गांवों के रास्तों से आवागमन करवाया। करीब दो घंटें के प्रयासों के बाद पुलिस असंध रोड पर यातायात को सुचारू करवा पाई। दूसरी ओर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद गौरव का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।