हाइटेंशन लाइन पर फंदा लगाकर व्यक्ति ने दी जान, इस कारण था परेशान
मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय शिवचंद्र साहनी के रूप में हुई है। शिवचंद्र मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का निवासी था। पिछले काफी समय से बहादुरगढ़ के विकास नगर में किराये पर रह रहा था।;
बहादुरगढ। गांव सांखोल के खेतों से गुजर रही हाइटेंशन लाइन के पोल पर फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने आत्म हत्या कर ली। पत्नी की बीमारी की वजह से वह तनाव में था। इसी तनाववश आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव नागरिक अस्पताल में रखवा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय शिवचंद्र साहनी के रूप में हुई है। शिवचंद्र मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का निवासी था। पिछले काफी समय से बहादुरगढ़ के विकास नगर में किराये पर रह रहा था। एचएसआईआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार की सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकला, लेकिन दोपहर के वक्त उसका शव गांव सांखोल के खेतों में मिला। हाइटेंशन लाइन के पोल पर फंदा लगाया हुआ था। पहले तो लाइनपार थाना पुलिस मौके पर गई, लेकिन वह क्षेत्र उनके अधीन नहीं था।
इसके बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की। शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया। बताते हैं कि शिवचंद्र की पत्नी पिछले काफी समय से बीमार है। उसका ईलाज चल रहा है। पत्नी की बीमारी की वजह से वह अक्सर तनाव में रहता था। इसी तनाव से ग्रस्त होकर उसके द्वारा आत्म हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। वजह जो •ाी रही हो, लेकिन उसके बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां गं•ाीर बीमारी से ग्रस्त है और पिता का साया उनके ऊपर से उठ गया है। जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि मामले में 174 के तहत कार्रवाई की गई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।