यमुनानगर में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार, प्रशासन ने लिए आटे के सैंपल
कुट्टू के आटे से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर आटे के सैंपल लिए। साथ ही दुकानदारों को नवरात्र के अवसर पर पुराना हो चुका कुट्टू का आटा नहीं बेचने के निर्देश दिए।;
हरिभूमि न्यूज.यमुनानगर
नवरात्रि पर्व पर कुट्टू का आटा खाने से पंद्रह श्रद्धालु बीमार हो गए। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भरती करवाया गया। वहीं, प्रशासन द्वारा दर्जन भर दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिए हैं और मामले में कार्रवाई की जा रही है।
शहर के छोटे मॉडल टाउन निवासी दीपक ने बताया कि उन्होंने कॉलोनी स्थित दुकान से कुट्टू की आटा लिया था। शनिवार शाम को उन्होंने परिवार के साथ कुट्टू के आटे की रोटी से व्रत खोला था। मगर देर रात उन्हें पेट दर्द व उलटियों की शिकायत हो गई। गंभीर हालत में उसे, उसकी बहन नेहा, जीजा अंकित स्याल, सानिया व दक्क्ष की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भरती करवाया गया। उन्होंने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से उनके परिवार के दस लोगों समेत पंद्रह लोग बीमार हो गए। सभी को आजाद नगर स्थित निजी अस्पताल में भरती करवाया गया। कुट्टू के आटे से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानों पर पहुंचकर आटे के सैंपल लिए। साथ ही दुकानदारों को नवरात्र के अवसर पर पुराना हो चुका कुट्टू का आटा नहीं बेचने के निर्देश दिए।
अभी तक 15 लोग हुए दाखिल
जिला सिविल सर्जन डॉ. पूनम दहिया ने बताया कि अभी तक कुट्टू का आटा खाने बीमार हुए पंद्रह लोग अस्पताल में दाखिल हुए हैं। जिनकी हालत में सुधार है। उन्होंने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से पेट में दर्द, तीव्र दर्द ,उल्टी व दस्त की शिकायत हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी कि पुराना हो चुका कुट्टू का आटा यदि दुकानों पर पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्रतियों को भी उपवास के दौरान खानपान में ऐहतियात बरतने की सलाह दी।