एक अगस्त से हरियाणा में शुरू होंगी कई ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी, जानिए
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के प्रवक्ता कुलतार सिंह ने बताया कि जींद से सोनीपत, रोहतक, दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से लोकल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।;
हरियाणा में एक अगस्त से कई रेलगाड़ियां फिर शुरू हो रही हैं। जींद से सोनीपत, दिल्ली, पानीपत और फिरोजपुर के लिए एक अगस्त से शुरू हो रही रेलगाड़ियों की समय सारिणी उत्तर रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है। वहीं जींद से दिल्ली की तरफ नौ अगस्त से ट्रेन नंबर 04988 शुरू होगी। यह हर रोज दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर जींद से चलेगी और शाम सात बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से चलेगी, जो दोपहर बाद तीन बजकर 40 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचेगी। वहीं 10 अगस्त से जींद से रोहतक जाने वाली ट्रेन भी बहाल होगी। यह ट्रेन रोजाना शाम चार बजकर पांच मिनट पर रोहतक से चलेगी जो आठ बजकर 20 मिनट पर जींद पहुंचेगी। जींद से सुबह चार बजकर पांच मिनट पर चलेगी जो आठ बजकर 25 मिनट पर रोहतक पहुंचाएगी।
रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार जींद से सोनीपत के लिए सुबह चार बजकर 55 मिनट पर पहली ट्रेन चलेगी, तो वहीं रोहतक के लिए भी सुबह चार बजकर पांच मिनट पर पैसेंजर ट्रेन चलेगी। जींद से रोहतक के लिए स्पेशल ट्रेन का 10 अगस्त से संचालन होगा। कुरुक्षेत्र से जींद होकर दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का अभी शेड्यूल नहीं आया है। दो दिन पहले उत्तर रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी किया था। शनिवार को सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया। ट्रेन नंबर 04026 सोनीपत के लिए सुबह चार बजकर 55 मिनट पर चलेगी जो सुबह सात बजकर पांच मिनट पर सोनीपत पहुंचेगी। सोनीपत से वापस जींद के लिए ट्रेन नंबर 04025 सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो दोपहर को 12 बजे जींद पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन नंबर 04906 दोपहर को साढ़े 12 बजे सोनीपत के लिए चलेगी जो अढाई बजे सोनीपत पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन नंबर 04905 सोनीपत से शाम छह बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो आठ बजे जींद पहुंचाएगी।
उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल के प्रवक्ता कुलतार सिंह ने बताया कि जींद से सोनीपत, रोहतक, दिल्ली की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से लोकल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। एक्सप्रेस ट्रेनों का छोटे स्टेशनों पर ठहराव नहीं होता था। पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होने से यात्रियों को लाभ होगा।