मार्केटिंग बोर्ड के सीए का तरावड़ी मंडी में छापा, खामियां मिलने पर सचिव और सुपरवाइजर सहित 3 सस्पेंड
धान का सीजन आते ही मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक एक्शन मोड में आ गए हैं। जिन मंडियों में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं वहां कार्रवाई शुरू हो गई है।;
करनाल/तरावड़ी
धान का सीजन आते ही मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक एक्शन मोड में आ गए हैं। जिन मंडियों में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं वहां कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुजान सिंह ने तरावड़ी अनाज मंडी में छापेमारी की। मंडी में पहुंचते ही उन्होंने कर्मचारियों का रिकॉर्ड चेक किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान मार्केट कार्यालय एवं मंडी में खामियां ही खामियां मिली। एक और ऑफिस में जहां 16 में से केवल 3 कर्मचारी समय पर हाजिर मिले, वहीं सचिव समेत अन्य कोई भी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचा था।
इन खामियों के लिए मुख्य प्रशासक सचिव परमजीत नांदल, मंडी सुपरवाइजर सतबीर और ऑक्शन रिकॉर्डर सतवीर को सस्पेंड कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मंडी में कूड़े के ढेर पड़े दिखाई दिए, साथ ही शौचालय बदहाल हालत में थे। इन खामियों को देखते ही मुख्य प्रशासक उखड़ गए और वहां मौजूद ठेकेदार और कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। मुख्य प्रशासक 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक एक घंटा मंडी में रहे। उनके पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही उनके आने की सूचना मिली हर कोई दौड़ता हुआ ऑफिस पहुंचा। इसके बाद मुख्य प्रशासक ने सभी की जमकर क्लास ली। उन्होंने चेताया कि सीजन शुरू होने वाला है और ऐसी खामियां बर्दाश्त नहीं होंगी। सरकार के कड़े निर्देश हैं इस सीजन के दौरान मंडियों में किसानों भारतीयों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। गेट पास एंट्री पास कैमरे कंप्यूटर शौचालय पानी और साफ सफाई की अन्य सभी व्यवस्थाएं चकाचक होनी चाहिए।
तरावड़ी मंडी की लगातार मिल रही थी शिकायतें
मुख्य प्रशासक सुजान सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से करनाल की सबसे बड़ी मंडी तरावड़ी की शिकायतें मिल रही थी। सबसे बड़ी शिकायत थी कि यहां कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते। इसके अलावा सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है और किसानों को सुविधाएं नहीं मिलती। इसलिए यह चेकिंग की गई जो शिकायतें मिली थी वह सही पाई गई इसलिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है।
यूं चली पूरी कार्रवाई
शिकायतों की जांच करने के लिए बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुजान सिंह सुबह ठीक 10:00 बजे तरावड़ी मंडी में पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गेट पास की चेकिंग की, जहां सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद वह सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वहां गंदगी ही गंदगी मिली। फिर मुख्य प्रशासक मार्केट कमेटी के कार्यालय में पहुंचे, जहां 16 में से केवल 3 कर्मचारियों ऐसे थे जो समय पर पहुंचे थे। सचिन को मुख्य प्रशासक के आने की सूचना 10 बजकर 10 मिनट पर मिली। उन्हें पहुंचने में आधा घंटा लगेगा, यानी वह 10:40 पर पहुंचे। इसके बाद मुख्य प्रशासन ने सभी की क्लास ली और कड़े निर्देश दिए कि मंडी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और तुरंत व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।
आगे भी मंडियों का जायजा लेंगे
आगे भी वह मंडियों का जायजा लेंगे। उनके पास सभी मंडियों की रिपोर्ट आ चुकी है। जिस मंडी की शिकायतें मिली है, वहां के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्थाएं सुधार लें। यदि लापरवाही मिली तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। - सुजान सिंह, मुख्य प्रशासक हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड।